img-fluid

मप्र में कोरोना संक्रमित एक लाख 60 हजार के पार और मृतकों की संख्या 2773

October 19, 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1030 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों (Corona infected in MP) की कुल संख्या एक लाख 60 हजार के पार और मृतकों की संख्या 2773 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-215, भोपाल-203, जबलपुर-62 के अलावा अन्य जिलों में 50 से कम मरीज मिले हैं।

बुलेटिन के अनुसार, रविवार को प्रदेशभर में 24,782 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 1030 पॉजिटिव और 23,752 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 202 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,59,158 से बढ़कर 1,60,188 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 31,623, भोपाल 22,370, ग्वालियर, 11,847, जबलपुर 12,130, खरगौन 3741, उज्जैन 3376, सागर 3102, नरसिंहपुर 2939, मुरैना 2716, होशंगाबाद 2715, शिवपुरी 2672, धार 2635, शहडोल 2508, रतलाम 2310, नीमच 2295, बैतूल 2294, रीवा 2293, छिंदवाड़ा 2156, बड़वानी 2051, सतना 2023, सीहोर 2014, विदिशा 2001, दमोह 1987, मंदसौर 1940, बालाघाट 1817, देवास 1800, खंडवा 1717, कटनी 1702, झाबुआ 1645, रायसेन 1645, राजगढ़ 1545, अनूपपुर 1462, छतरपुर 1454, दतिया 1333, हरदा 1254, सिंगरौली 1227, सीधी 1187, सिवनी 1185, शाजापुर 1167, भिण्ड 1086, अलीराजपुर 1044, श्योपुर 988, मंडला 949, टीकमगढ़ 949, गुना 862, उमरिया 845, पन्ना 788, बुरहानपुर 775, डिंडौरी 639, अशोकनगर 551, आगरमालवा 444 और निवाड़ी 390 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में रविवार को कोरोना से 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के चार, ग्वालियर के तीन, इंदौर, जबलपुर, बैतूल के दो-दो और खरगौन, धार, सतना, दमोह, मंदसौर, खंडवा व सिवनी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2753 से बढ़कर 2773 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 657, भोपाल 448, उज्जैन 97, बुरहानपुर 25, खंडवा 47, जबलपुर 193, खरगौन 58, ग्वालियर 151, धार 41  मंदसौर 21, नीमच 34, सागर 117, देवास 23, रायसेन 30, होशंगाबाद 44, सतना 36, आगरमालवा 09, झाबुआ 14, अशोकनगर 14, शाजापुर 18, दतिया 19, छिंदवाड़ा 34, सीहोर 48, उमरिया 12, रतलाम 49, बड़वानी 21, मुरैना 24, राजगढ़ 31, श्योपुर 07, टीमकगढ़ 26, रीवा 29, गुना 15, हरदा 20, कटनी 15, सीधी 09, शिवपुरी 24, अलीराजपुर 13, भिंड 07, बैतूल 54, नरसिंहपुर 25, सिवनी 09, सिंगरौली 23, छतरपुर 29, विदिशा 42, दमोह 50, बालाघाट 10, अनूपपुर 12, शहडोल 26, निवाड़ी 01,मंडला 09 और पन्ना के तीन व्यक्ति शामिल हैं।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 1,44,134 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। इनमें 1427 मरीज रविवार को स्वस्थ हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 13,281 हैं। 

Share:

रीवाः लाकअप में युवती से गैंगरेप की न्यायिक जांच शुरू

Mon Oct 19 , 2020
रीवा। जेल में न्यायाधीश के समक्ष मनगवा थाने के लाकअप में गैंगरेप का आरोप लगाने वाली युवती के मामले की न्यायिक जांच शुरू हो गई है। पीडित युवती ने एसडीओपी बीएस बारीबा, एसआई मृगेंद्र सिंह बघेल सहित पांच पुलिसकर्मियों पर लगा  गैंग रेप का आरोप लगाया है। महिला उप निरीक्षक सुप्रिया जैन पर भी गैंगरेप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved