• img-fluid

    इजरायल में कोरोना संक्रमित संख्‍या हुई 3.15 लाख के पार

  • November 03, 2020


    यरुशलम । इजरायल (Israel) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 693 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,636 हो गयी है।

    इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी के कारण 26 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2580 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोविड-19 से ग्रसित 660 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 383 लोगों की हालत नाजुक है। वहीं 696 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3,03,405 हो गयी है।

    इसी तरह से अन्‍य देश ब्रिटेन में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 18,950 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,53,864 हो गयी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 136 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,853 हो गया। उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए गुरुवार से देश में एक महीने के लिए लॉकडाउन लागू करने से फैसले का बचाव किया है।

    Share:

    बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 8 बजे तक 3.7 फीसदी वोटिंग

    Tue Nov 3 , 2020
    पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार सुबह 8 बजे तक 3.7 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिमी चंपारण में 2.8 प्रतिशत, पूर्वी चम्पारण में 3 प्रतिशत, बेगूसराय में 3.3, दरभंगा में 2.8, मुज्जफरपुर में 3,, वैशाली में 2.6, सीतामढ़ी में 2.6, नालंदा में 2.5, पटना में 3.5, भागलपुर में 3.7, शिवहर में 2.8, सारण में 2.7, गोपालगंज में 3.2, मधुबनी में 3, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved