नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 15 लाख 32 हजार के पार पहुंच गई है। देश में कोरोना के अब तक 15,32,135 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 9,88,770 लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि इनमें से 34,224 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,08,718 एक्टिव केस हैं। covid19india.org के मुताबिक यह आंकड़ा देशभर का आज कोरोना संक्रमण को लेकर सामने आया है।
इसके अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 7 हजार से अधिक सामने आए हैं। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,717 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,91,440 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 282 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,165 हो चुका है।
यहां मुंबई में कोरोना वायरस के 700 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,10,882 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,187 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 19,990 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 84,411 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 2,195 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 80,325 पहुंच गई। कोरोना के कारण 47 और नई मौतों के बाद अब तक 1,885 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1056 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,32,275 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,881 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,17,507 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
यदि देश के तमिलनाडु राज्य की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 6,972 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,27,668 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,659 लोगों की मौत भी हो चुकी है। आंध्र प्रदेश में 7948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,10297 पर पहुंच गया है। केरल में 1167 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 20,895 हो गई है।
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 57,982 संक्रमित पाए जा चुके हैं। मंगलवार को 1,108 नए मामले सामने आए। राज्य में 24 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,368 मरीजों की जान जा चुकी है। देश के सबसे बड़े आबादी राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 3,458 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 73,951 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,497 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 628 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 29 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 29,217 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 830 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 1,072 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 38,636 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,215 नए मरीजों के साथ 28,107 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।असम में कोरोना के 1,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 34,948 हो गई है। जिनमें 8,238 सक्रिय मामले, 26,619 स्वस्थ और 88 मौतें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस के 306 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,286 हो गई। राज्य में 2,801 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 5439 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 46 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 44 लाख 98 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (24 लाख 84 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (15 लाख 32 हजार) तीसरे स्थान पर है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved