नयी दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी से संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार देर रात 65 लाख को पार कर गया हालांकि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामले घटकर 9.39 लाख हो गये हैं।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक देर रात तक 66,219 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 65,37,708 हो गयी है। इस दौरान 786 और मरीजों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 1,01,661 हो गयी। राहत की बात यह है कि देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना की महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस दौरान 71,023 और लोगों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 54,96,100 हो गयी है।
देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 5,531 कम होने के साथ यह 9,39,465 रह गये हैं। महाराष्ट्र 2,58,108 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण के 14,348 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,30,861 हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,768 और घट कर 2,58,108 रह गयी।
इस दौरान 16,835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 11,34,555 हो गयी है तथा 278 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 37,758 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 79.29 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। इसके अलावा कर्नाटक एक लाख से अधिक 1,12,783 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 80,818 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved