पेरिस। अल्फाटौरी के फार्मूला वन ड्राइवर पियरे गैसली का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। गैसली ने खुद इसकी जानकारी दी।
गैसली ने ट्वीट किया,”मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरा कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है। मैंने सभी को बताया है कि मैं इन अंतिम दिनों के दौरान जिनके भी संपर्क में रहा हूं,वह अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें।”
उन्होंने कहा,”मैं वर्तमान में स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल और आत्म-अलगाव का अनुसरण कर रहा हूं। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, और जब तक मैं आइसोलेशन में रहूंगा, घर से अपनी प्रशिक्षण योजना का पालन करना जारी रखूंगा।”
इसके साथ ही, गैसली अब कोरोना से संक्रमित होने वाले छठे फॉर्मूला 1 ड्राइवर बन गए हैं। इससे पहले, सर्जियो पेरेज़, लांस स्ट्रोक, लुईस हैमिल्टन, लैंडो नॉरिस और फेरारी के चार्ल्स लेक्लर कोरोना से संक्रमित हुए थे।
बता दें कि 12 जनवरी को, फॉर्मूला वन आयोजकों ने 2021 सीज़न के लिए एक संशोधित कैलेंडर की घोषणा की थी। जिसमें रिकॉर्ड 23 रेस को बरकरार रखा गया है, लेकिन अब 2021 सीज़न 28 मार्च से बहरीन ग्रांड प्रिक्स के साथ शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन इस वर्ष बाद में होगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved