जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 हजार के पार हो गया है। सोमवार सुबह 11 जिलों में 585 और नये संक्रमित मिले हैं। इनमें भी जयपुर व जोधपुर के सर्वाधिक संक्रमित है। जबकि 6 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल संक्रमित 71 हजार 194 हो चुके हैं। अब तक 961 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 55 हजार 443 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 790 है
प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर में 3 तथा अजमेर, सीकर व उदयपुर में 1-1 मरीजों की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में सर्वाधिक 182, जयपुर में 167 मरीजों की बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा भीलवाड़ा में 42, अलवर में 41, कोटा में 40, चूरु में 30, बाड़मेर में 27, प्रतापगढ़ में 25, हनुमानगढ़ में 17, बांसवाड़ा में 11 व जालोर में 3 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।
चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 10 हजार 622, जयपुर में 8934, अलवर में 6843, कोटा में 4250, बीकानेर में 3793, अजमेर में 3668, पाली में 3631, भरतपुर में 3507, सीकर में 2364, नागौर में 2202, धौलपुर में 2142, उदयपुर में 2139, बाड़मेर में 2134 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि, भीलवाड़ा में 1790, जालोर में 1320, सिरोही में 1129, झालावाड़ में 1127, राजसमंद में 1013 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 921, डूंगरपुर में 870, चूरू में 847, चित्तौडग़ढ़ में 733, श्रीगंगानगर में 561, टोंक में 540, करौली में 532, दौसा में 468, बूंदी में 456, बांसवाड़ा में 433, बारां में 410, प्रतापगढ़ में 381, हनुमानगढ़ में 364, जैसलमेर में 314, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved