• img-fluid

    अमेरिका में कोरोना संक्रमित 90 लाख के पार पहुंचे, पिछले 07 दिन में तेजी से बढ़े मरीज

  • October 29, 2020


    वॉशिंगटन । अमेरिका में दूसरे दौर की कोरोना महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है। इस देश में महज सात दिन में करीब पांच लाख नए संक्रमित बढ़ गए। इससे कोरोना पीड़ितों का कुल आंक़़डा 90 लाख के पार (90 million in US) पहुंच गया है। अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा रोगियों की मौत हुई है।

    जानकारी के अनुसार अमेरिका में बीते एक हफ्ते में करीब पांच लाख लोग कोरोना से पीड़ित पाए गए। इससे देशभर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या 13 फीसद बढ़ गई। जबकि इस अवधि में पांच हजार 600 से ज्यादा रोगियों की मौत हुई। हाल के हफ्तों में इलिनोइस प्रांत महामारी के नए केंद्र के तौर पर उभरा है। इस प्रांत में बीते सात दिनों में 31 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए। जिसके बाद इलिनोइस के गवर्नर जेबी प्रिट्जकेर ने प्रांत में संक्रमण की रोकथाम के लिए नई पाबंदियां का एलान किया है। इसके तहत शुक्रवार से बार और रेस्तरां में खाने-पीने पर रोक के साथ 25 से ज्यादा लोगों के जमाव़़डे पर प्रतिबंध रहेगा।

    वहीं, विस्कांसिन, पेंसिल्वेनिया और अलास्का समेत 29 अमेरिकी प्रांतों में भी रोजाना के मामलों में रिकॉर्ड ब़़ढोतरी देखी जा रही है।स्वास्थ्य विशेषषज्ञों का मानना है कि तापमान में गिरावट और लोगों के ब़़डे जमाव़़डों के चलते संक्रमण ब़़ढ रहा है।

    Share:

    फ्रांस और जर्मनी में लॉकडाउन की तैयारी

    Thu Oct 29 , 2020
    पेरिस । दूसरे दौर की कोरोना महामारी की चपेट में आए फ्रांस और जर्मनी (France and Germany) में फिर लॉकडाउन (lockdown) लगाने की तैयारी की जा रही है। इन दोनों यूरोपीय देशों में तेज गति से संक्रमण ब़़ढ रहा है। दरअसल, फ्रांस में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे मामलों को नियंत्रण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved