img-fluid

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थोड़ी बढ़ी, 24 घंटे में मिले करीब 09 हजार नये मरीज

  • December 01, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 08 हजार, 994 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 267 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 हजार, 207 दर्ज की गई।

    पूरे देश में केरल (Kerala) में अब भी सबसे अधिक कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे हैं। बुधवार सुबह तक केरल में पिछले 24 घंटों में पांच हजार, 370 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान इस राज्य में कोरोना से कुल 177 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इनमें पिछले 24 घंटों में 19 मौतें हुई हैं जबकि पिछले कुछ महीनों में हुई 158 मौत को भी कोरोना मौत के आंकड़ों में जोड़ा गया है।


    केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.81 प्रतिशत रही। पिछले 58 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। इस समय देश में 99 हजार 23 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 40 लाख, 28 हजार, 506 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है।

    पिछले 24 घंटों में 10 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 64 करोड़, 24 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 124 करोड़, 10 लाख कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

    Share:

    पंजाब में बन सकता है नया गठबंधन, कांग्रेस और आप को रोकने के लिए ये दो पार्टी हो सकती है एक साथ

    Wed Dec 1 , 2021
    बठिंडा। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस और आप के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल बादल, भाजपा, कैप्टन और बसपा का साझा गठबंधन दिसंबर के अंत तक हो सकता है। यह चारों राजनीतिक दल एकजुट होकर कांग्रेस एवं आप के लिए बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकते हैं। दिल्ली के सूत्रों के अनुसार, जल्द ही पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved