• img-fluid

    अक्टूबर में 9.24 प्रतिशत कम मिले कोरोना संक्रमित

  • October 23, 2020

    भोपाल। दिल्ली और मुंबई की तर्ज पर अब भोपाल में भी कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। भोपाल में सितंबर माह की तुलना में अक्टूबर माह में 9.24 प्रतिशत यानि 425 मरीज कम मिले। राजधानी में एक से 21 सितंबर के बीच जहां 4574 मरीज मिले थे, वहीं एक से 21 अक्टूबर तक 4150 मरीज मिले हैं। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भोपाल में कोरोना संक्रमण अब घट रहा है। पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों जहांगीराबाद, तलैया, मंगलवारा, टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज आदि क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित न के बराबर निकल रहे हैं। हालांकि राजधानी में कोरोना का कहर शहर के पॉश इलाकों कोलार, बागसेवनिया, शाहपुरा, कमला नगर, टीटी नगर, हबीबगंज, मिसरोद, पिपलानी, अयोध्या नगर, आदि क्षेत्रों में जारी है। पुराने शहर के कोहेफिजा और बैरागढ़ क्षेत्र ही ऐसे हैं जहां कोरोना मरीज अधिक निकल रहे हैं। भोपाल में वर्तमान में 21827 कोरोना मरीज हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 455 पहुंच गया है। इसमें सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज बागसेवनिया क्षेत्र में 1379 निकले हैं, जबकि कोलार थाना क्षेत्र में 1370 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश का सबसे पहला कोरोना संक्रमित क्षेत्र जहांगीराबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 1146 तक ही पहुंच पाई है। हालांकि इस क्षेत्र में 1000 मरीज बीते सितंबर माह में ही हो गए थे।

    Share:

    मां जगदंबे की आराधना से मन को शांति मिलती है: चौधरी

    Fri Oct 23 , 2020
    संत नगर। उपनगर में गुरुवार को कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी भी यहां की कुछ दुर्गा झांकियों में मां जगदंबे की महा आरती में शामिल हुए तथा माता की प्रतिमा पर चुनरी चढ़ाकर कोरोनावायरस के शीघ्र खत्म होने की आराधना की। सीहोर नाका स्थित जय मां दुर्गा उत्सव समिति की मां काली माता की आरती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved