जोधपुर। जोधपुर (Jodhpur) के महात्मा गांधी अस्पताल (Mahatma Gandhi Hospital) के आईसीयू (ICU) में भर्ती आसाराम (Asaram) की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) शिफ्ट किया गया है। 6 मई को उन्हें तबीयत खराब होने पर जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई लाया गया था जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद 24 घंटों के अंतराल में अब उन्हें जोधपुर के ही एम्स ले जाया गया है जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। आसाराम की जांच मे कोरोना (Corona) की पुष्टि हुई है।
अस्पताल के आसपास पहुच गए थे समर्थक
आसाराम की तबीयत बिगड़ने के साथ उन्हें जेल से गांधी अस्पताल लाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जोधपुर के गांधी अस्पताल क्षेत्र के आसपास देखे गए और समर्थकों ने अस्पताल में प्रवेश करने का प्रयास भी किया जहां पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में भी लिया इसके बावजूद बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए अस्पताल में जाते देखे गए जिनको पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हटाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved