img-fluid

दुबई, बैंगलुरु, मुंबई से इंदौर आकर हो गए कोरोना संक्रमित

July 05, 2021

  • अभी मिल रहे एक-एक मरीज की जानकारी प्रशासन द्वारा जुटाई जा रही है, कैसे और क्यों हुए पॉजिटिव, एक मरीज के पीछे 30 की होगी जांच

इंदौर। कोरोना (corona) के डेल्टा+ वैरिएंट  (delta plus variant) और तीसरी लहर (third wave) से शासन-प्रशासन डरा हुआ है। यही कारण है कि इंदौर (Indore) सहित प्रदेश के उन जिलों में विशेष निगाह रखी जा रही है जहां 24 घंटे में कोरोना संंक्रमित मरीजों (infected patients) की संख्या में मामूली इजाफा भी होता है। इंदौर (Indore) में हालांकि 24 घंटे में मात्र 6 कोरोना मरीज (Covid Patuients) ही मिले हैं। मगर उसके पहले कुछ मरीज (patients) बढ़े थे, जिनकी जांच-पड़ताल प्रशासन द्वारा करवाई गई, तो पता चला कि कोई बैंगलुरु (Benglore) से, तो कोई दुबई (Dubai), तो कोई मुंबई (Mumbai) से आकर संक्रमित हुए, तो कुछ लोग शादी, शॉपिंग व रिश्तेदारों के सम्पर्क में आकर संक्रमित हो गए हैं। अब एक कोरोना मरीज (Covid Patients) मिलने पर उससे जुड़े 30 लोगों के सैम्पल (Sample) लेकर जांच की जाएगी। इंदौर में 10 हजार से अधिक सैम्पलों (Samples) की जांच की जा रही है और मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने भी सैम्पलिंग (sampling) अधिक से अधिक करने के निर्देश अपनी इंंदौर (Indore) यात्रा के दौरान भी दिए।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दूसरी लहर (Second Wave) की विभिशिखा की जानकारी देते हुए धन्यवाद इंदौर  कार्यक्रम (Thankyou Indore Program) में कहा भी कि वे खुद उन 7 दिनों को नहीं भूल सकते जब ऑक्सीजन Oxygen) की भीषण मारामारी थी और वे खुद ऑक्सीजन (Oxgyedn) लेकर निकले टैंकरों के ड्राइवरों से फोन कर उनकी बार-बार लोकेशन पूछ रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने इंदौर (Indore) में मास्क का इस्तेमाल कम होने पर चिंता भी जाहिर की और अधिकारियों से कहा कि सख्ती जारी रखें। वहीं मुख्यमंत्री (Chief Minister) के समक्ष दिए गए प्रजेंटेशन में भी अधिकारियों ने तीन दिनों के दौरान जो पॉजिटिव प्रकरण इंदौर में गिनती के 20 पाए गए, उनमें एक-एक मरीज (Patient) का विश्लेषण भी किया गया कि वह किससे और कब संक्रमित हुआ। किसी मरीज (Patient) ने बताया कि वह शॉपिंग के लिए गया था, तो किसी ने कहा कि वह अस्पताल गया, तो कोई अपने कार्य स्थल पर संक्रमित हुआ। दुबई, बैंगलुरु, मुंबई, कलकत्ता, नागदा, अहमदाबाद, बड़ोदरा की यात्रा कर लौटे लोग भी संक्रमण का शिकार हुए। अब शासन के निर्देश पर एक के पीछे 10 की बजाय 1 पॉजिटिव मरीज (Positive Patients) निकलने पर उससे जुड़े 30 लोगों के सैम्पल (Sample) लिए जाएंगे, ताकि टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर फोकस किया जा सके। इतना ही नहीं जिन क्षेत्रों से कोरोना मरीज (Covid Patient) मिल रहे हैं वहां पर भी सैम्पलिंग (sampling) बढ़ाई जा रही है। अभी तुकोगंज, भंवरकुआ, एमजी रोड, विजय नगर, छोटी ग्वालटोली, गांधी नगर जैसे क्षेत्रों से ये मरीज मिले भी हैं।


99 फीसदी रिकवरी रेट के साथ प्रदेश में अव्वल भी
इंदौर (Indore) में हालांकि रिकवरी रेट 99 फीसदी तक पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में अव्वल है। वहीें किल कोरोना अभियान के तहत भी ग्रामीण क्षेत्र तो पूरी तरह से कोरोना (Corona) मुक्त हो गए हैं, जिन्हें ग्रीन झोन (Green Zone) में डाल दिया है। मास्क, सैम्पलिंग, कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग के साथ वैक्सीनेशन भी लगातार जारी है। गांव के साथ-साथ शहर के सभी 85 वार्डों में भी मिलने वाले मरीजों का विश्लेषण लगातार किया जा रहा है। 99.03 प्रतिशत रिकवरी रेट, तो मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत और पॉजिटिव दर 0.09 प्रतिशत से भी कम रह गई है। वहीं प्रति 10 लाख की आबादी पर अभी 1 लाख 93 हजार 412 लोगों की जांच भी की जा रही है।

 

Share:

प्याज खाने से पहले कर लें ये एक काम, होंगे गजब के फायदे

Mon Jul 5 , 2021
डेस्क। अधिकतर समय गर्मियों (Summer) में लोगों को लू से बचने के लिए प्याज खाने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा सलाद (Salad) में भी प्याज खाना लोग पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर प्याज में सिरका (Vinegar) मिल दिया जाता है तो यह हेल्थ के लिए और अधिक फायदेमंद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved