img-fluid

कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में आए 16,432 नए मामले, 252 लोगों की मौत

December 29, 2020

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,02,24,303 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 252 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,48,153 तक पहुंच गई है।

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,68,581 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 98,07,569 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट बढ़कर 95.92 प्रतिशत गया है।

देश में पिछले 24 घंटे में 09 लाख से अधिक टेस्ट
देश में पिछले 24 घंटों में 09 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 28 दिसम्बर को 09,83,695 टेस्ट किए गए। अब तक देश में कुल 16,98,01,749 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

सर्दी के बीच 225 Km साइकिल चलाकर किसान आंदोलन में शामिल हुआ टीचर

Tue Dec 29 , 2020
नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसान महीने भर से ज्यादा समय से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं। प्रदर्शन में किसानों के अलावा अन्य लोगों ने भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। पंजाब (Punjab) के संगरूर जिले के एक सरकारी स्कूल के टीचर मनोज कुमार किसानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved