• img-fluid

    एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा कोरोना, 24 घंटो में 50 फीसदी बढ़े नए केस, 21 की मौत

  • June 27, 2022

    नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी सोमवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,073 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 50 फीसदी अधिक है। वहीं इस दौरान 21 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल के आंकड़े में 11,739 मामले सामने आए थे और 25 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, बीते 24 घंटों में 15,208 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 94,420 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,844 अधिक है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,50,20 लोगों की मौत हुई है।



    दिल्ली में 666 नए कोरोना के मामले
    दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना (corona) के 666 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 7.8 फीसदी दर्ज की गई। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4717 है। सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि बीते एक सप्ताह में 17 जून को दिल्ली में 190 कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) थे, जो 24 जून तक बढ़कर 322 हो गए हैं।

    महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,493 मामले
    महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,493 मामले सामने आए हैं और इस दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 79,56,848 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,905 हो गई है। पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.5 के 3 और BA.4 के 2 रोगियों का पता चला। विभाग ने बताया कि ये सभी नमूने 10 से 20 जून 2022 के दौरान एकत्र किए गए थे।

    Share:

    महाराष्ट्र में चलेगा MP जैसा 'ऑपरेशन लोटस' तैयारी में भाजपा

    Mon Jun 27 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार (maha vikaas aghaadee sarakaar) इन दिनों सियासी संकटों का सामना कर रही है। एक तरफ जहां एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई में बागी विधायकों का बड़ा जमावड़ा गुवाहाटी (Guwahati) के एक फाइव स्टार होटल में लगा हुआ है तो दूसरी ओर मुंबई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved