• img-fluid

    कोरोना ने बढ़ाए इंदौर में 2.65 लाख नए गरीब

  • August 25, 2020


    इंदौर। केन्द्र सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीबों को नवम्बर तक नि:शुल्क और सस्ता राशन देने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते 25 श्रेणियों में चिह्नित लोगों को भी गरीब मानकर यह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके चलते इंदौर जिले में भी इन श्रेणियों के पात्र परिवारों के लगभग 2 लाख 65 हजार लोगों को भी 1 रुपए किलो गेहूं, चावल और अन्य राशन सामग्री मिलेगी, जिसका वितरण 1 सितम्बर से शुरू होगा। कलेक्टर ने इस संबंध में निगम, खाद्य और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए कि सभी पात्र लोगों को नवम्बर तक 5 किलो प्रति व्यक्ति की दर से ये राशन उपलब्ध करवाया जाए।
    कलेक्टर मनीषसिंह ने एआईसीटीएसएल परिसर में आयोजित अधिकारियों की बैठक में इस कार्य की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा, सभी एसडीओ सहित नगर निगम, जनपद पंचायतों, नगर परिषद, खाद्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर मनीषसिंह ने 1 सितम्बर से शुरू होने वाले इस कार्य की प्रगति की निकायवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह राज्य शासन का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसके तहत कोई भी परिवार लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी पात्र सदस्यों और परिवारों की आधार सीडिंग का कार्य दो से तीन दिन में पूरा कर लिया जाए। सभी पात्र सदस्यों को इस माह के अंत तक पात्रता पर्ची मिल जाए यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर निर्धारित श्रेणी के परिवार के सदस्य अन्यत्र चले गए हैं, मृत हो गए हैं, पलायन किया है अथवा वह मिल नहीं रहे हैं तो ऐसे लोगों की सूची अलग से तैयार की जाए। इस सूची का वेरिफिकेशन एसडीएम स्तर से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ किया जाए। बैठक में बताया गया कि राज्य शासन के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित 25 श्रेणियों के 2 लाख 65 हजार से अधिक नए सदस्य इंदौर जिले में लाभान्वित होंगे।
    इनके आधार सीडिंग का काम तेजी से जारी है। बताया गया कि आगामी एक सितम्बर से ऐसे सभी गरीबों को जिन्हें अभी तक उचित मूल्य का राशन नहीं मिल रहा था,अब उन्हे एक रूपये किलो गेहूं, चावल एवं नमक मिलेगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो उचित मूल्य राशन मिलेगा। इसके अलावा गरीब परिवारों को नवंबर माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति नि:शुल्क राशन भी प्रदाय किया जाएगा। जिले में 25 श्रेणियों के हितग्राही पात्र परिवार के रूप में सम्मिलित किये गये है। इन्हें खादय सुरक्षा के लिए पात्रता पर्ची जारी की जायेगी। हितग्राहियों के लिए एम-राशन मित्र एप/पोर्टल तैयार किया गया है। हितग्राही स्वयं अपनी पात्रता पर्ची का प्रिन्ट निकाल सकेंगे। नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को एक सितम्बर से राशन सामग्री का वितरण होगा। प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर मिलेगा। नवीन हितग्राही किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। निर्देश दिए गये हैं कि सभी नए हितग्राहियों को 31 अगस्त तक पात्रता पर्चियां जारी किए जाना तथा उनकी आधार सीडिंग किए जाना सुनिश्चित करें, जिससे एक सितम्बर से उन्हें राशन मिल सके। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना के अंतर्गत अब हितग्राही किसी भी राशन दुकान से राशन प्राप्त कर सकता है। राशन प्राप्त करने के लिए हर हितग्राही की आधार सीडिंग आवश्यक है। प्रत्येक हितग्राही अपनी पास की दुकान पर अपना आधार कार्ड दिखवाकर उसकी प्रविष्टि करवा दें।

    Share:

    7 हजार एंटीबॉडी सैम्पलों की टेस्टिंग के लिए दिल्ली की टीम पहुंची

    Tue Aug 25 , 2020
    सभी85 वार्डों में सीरो सर्वे सम्पन्न, परिणाम 4-5 दिन बाद  दिल्ली से होंगे घोषित इंदौर। सभी 85 वार्डों में एंटीबॉडी टेस्टिंग के लिए पिछले दिनों सीरो सर्वे करवाया गया, जो पूरा हो गया है। 7 हजार सैम्पलों की टेस्टिंग एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में ही शुरू की गई है, जिसके लिए दिल्ली से नेशनल सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved