नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट है. लिहाजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम साढ़े 4 बजे कोविड की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान वह कोविड के हालातों पर चर्चा करेंगे. बीते दिन देश में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है. हालांकि देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां तक लगा दी हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है.
पिछले 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 40,863 लोग ठीक हुए और 327 मौतें हुई हैं. इस समय देश में कोरोना के सक्रिय मामले 5,90,611 हैं जबकि कुल 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पहली और दूसरी खुराक मिलकर बीते 24 घंटों में 151.58 करोड़ टीकाकरण किया गया.
वहीं दिल्ली में कोरोना लगातार रिकार्ड तोड़ रहा है. पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 20 हजार 181 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 17,335 था. वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी इजाफा हुआ है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.60 फीसदी पहुंच गया है.जो शुक्रवार को 17.73 फीसदी था. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 7 मरीजों की मौत भी हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved