img-fluid

कोरोना ने बढ़ा दी दोस्तों के बीच, दूरियां

August 02, 2020


आज सोशल मीडिया और घर-परिवार में ही मनेगा फ्रेंडशिप-डे
इंदौर।  कहते दोस्त एक दूसरे के बीच दुरियां कभी आने नहीं देते लेकिन कोरोनावायरस महामारी ने जान से प्यारी। दोस्ती के बीच दूरियां खड़ी करके रख दीं है आज फ्रेंडशिप-डे शोशल मिडिया और घर परिवार में साथ रहकर मनाया जा रहा है।

कहते हैं कि अगर आपके पास अगर कोई बढिय़ा दोस्त है तो फिर शायद ही आपको कभी लाइफ में किसी दूसरी चीज की कमी खलें। दुनिया में दोस्ती से बढ़कर दूसरा कोई रिश्ता नहीं होता है। इसलिए हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है। इस मौके पर अपने फ्रैंड को यह शुभकामनाएं भेज सकते हैं। इस दिन दोस्तों के लिए गिफ्ट्स खरीदना, पार्टी करना, दोस्तों को स्पेशल मैसेजेस भेजना और आउटिंग की जाती है लेकिन कोरोना ने आज सभी को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है ।
पहले 30 जुलाई को मनाया जाता था फ्रेंडशिप-डे
दुनियाभर के अलग-अलग देशों में फ्रेंडशिप-डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर इंटरनेशनल फ्रेंडशिप-डे घोषित किया। हालांकि भारत समेत कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे मनाया जाता है।
यह है फ्रेंडशिप-डे मनाने का इतिहास
फ्रेंडशिप-डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था, जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने सुसाइड कर लिया था। तभी से उस दिन को सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप-डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।

Share:

किल कोरोना अभियान में पांच विभागों को उतारा

Sun Aug 2 , 2020
भोपाल। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एक बार फिर किल कोरोना अभियान शुरू किया है। इस अभियान को पांच विभाग गृह, नगरीय प्रशासन, पंचायत, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मिलकर चलाएंगे। अभियान के दौरान निगरानी एवं समन्वय के लिये गृह विभाग को राज्य-स्तर पर नोडल विभाग बनाया गया है। अभियान-2 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved