• img-fluid

    कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, कल की तुलना में 30 फीसदी अधिक मरीज, 17 की गई जान

  • October 05, 2022

    नई दिल्ली। पूरे देश में नवरात्रि और दशहरे की धूम है। लेकिन इन सब के बीच कोरोना ने लोगों की टेंशन एक बार फिर से बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी बुधवार ( 5 अक्तूबर) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,468 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 500 अधिक( लगभग 30 %) हैं।

    बता दें कि कल कोरोना के 1968 मामले सामने आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी।। वहीं पिछले 24 घंटों में 17 मरीजों की जान चली गई। इसके अलावा देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,318 हो गई है जो कि कल की तुलना में 1,280 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,28,733 लोगों की मौत हुई है और 4,40,39,883 लोग स्वस्थ हुए हैं।


    दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना हटाया गया
    दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए मास्क न पहनने पर लगने वाला 500 रुपए का जुर्माना हटा लिया गया है। डीडीएमए ने इस पर सहमति दी है। जुर्माना हटाने के साथ कोविड मरीजों के लिए दिल्ली में तीन जगहों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर को खत्म कर जगह खाली कर संस्थाओं को वापस किया जाए। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 74 मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण दर 1.07 बनी हुई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मौत नहीं हुई।

    Share:

    नेशनल पावर ग्रिड फेल होने से बांग्लादेश में ब्लैक आउट

    Wed Oct 5 , 2022
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) के कई शहर इस समय अंधेरे में डूबे हैं। नेशनल पावर ग्रिड मंगलवार दोपहर को फाल्‍ट आ जाने के कारण यह स्‍स्थिति बनी। खबरों की माने तो बांग्लादेश (Bangladesh) में मंगलवार को नेशनल पावर ग्रिड (Naitonal Power Grid) के फेल होने के कारण पूरे देश में ब्लैकआउट (Blackout) हो गया। सरकार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved