नई दिल्ली। ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, बीते 24 घंटे में जो मृतकों की संख्या आई है वह सोमवार की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,326 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 453 लोगों की मौत हो गई जो कि सोमवार की तुलना में तीन गुना से भी अधिक है।
हालांकि इस दौरान 8,043 लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में अब तक कुल 3,41,95,060 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब कुल 79,097 सक्रिय मरीज बचे हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,78,007 हो गई है, जबकि कुल संक्रमितों की बात करें तो यह संख्या 3,47,52,164 हो गई है। देश में अब तक टीके की कुल 138 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।
सोमवार के आंकड़े के अनुसार 132 लोगों की हुई थी मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार के आंकड़े के अनुसार कल 24 घंटे में 6,563 नए मरीज सामने आए थे। इस दौरान 132 लोगों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल एक्टिव मामले की संख्या 82,267 थी।
गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। क्रिसमस व नए साल में होने वाले जश्न पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया गया है। नाइट कर्फ्यू रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा।
विदेश से इंदौर लौटे छह लोग कोरोना संक्रमित
विदेश से भारत आ रहे लोगों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इंदौर में विदेश से लौटै छह लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमएचओ डॉ. भूरे सिंह का कहना है कि सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved