• img-fluid

    UP की राजधानी लखनऊ के साथ कानपुर-बनारस में कोरोना का हर दिन बढ़ रहा कहर

  • April 19, 2021


    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में रविवार को कोरोना (Corona)  वायरस के रिकॉर्ड 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. जबकि इस दौरान मौत का आंकड़ा भी नई ऊंचाई पर पहुंच गया. पिछले 24 घंटे में यूपी में 129 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.यूपी सरकार (UP Government) के स्वास्थ्य बुलेटिन (Corona Virus Health Bulletin) के अनुसार,पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 30,596 और लोग संक्रमित पाये गए. इससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,51,620 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 129 और मरीजों ने जान गंवाई है. अब तक कुल 9,830 लोगों की मौत राज्य में महामारी से हो चुकी है.



    पिछले 24 घंटे में 9,041 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है. अब तक कुल 6,50,333 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.यूपी में इस समय 1,91,457 मरीजों का इलाज चल रहा है. शनिवार को 2.36 लाख से ज्यादा कोरोना के नमूनों का परीक्षण किया गया और अब तक 3.82 करोड़ से ज्यादा कोरोना के नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है.मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी जिलों में कोविड मरीजों के लिए दो-दो सौ बेड बढ़ाये जा रहे हैं.

    अब तक एक करोड़ सात लाख 13654 कोविड-19 टीका की पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है.पिछले 24 घंटे में राज्य की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 5,551 नये मरीज सामने आये जबकि 22 मरीजों की मौत हो गई. इसी दौरान वाराणसी Banarasमें 2,011, कानपुर Kanpur नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नये मरीज सामने आये और प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मौत हो गई.

    Share:

    बिहार में 15 मई तक नाइट कर्फ्यू , मॉल, सिनेमाघर, पार्क रहेंगे बंद

    Mon Apr 19 , 2021
    पटना । कोविड के खिलाफ बिहार में रविवार से 15 मई तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू (Night curfew) , मॉल, सिनेमाघर, पार्क (mall, cinema, park ) बंद रहेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसकी घोषणा की है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में रविवार को 8690 मामले सामने आए हैं. लिहाजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved