नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इसमें राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र से चर्चा के बगैर कंटनेमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन नहीं लगाएं। हालांकि राज्यों को अपने हिसाब से नाइट कर्फ्यू की इजाजत दी गई है। इसके अलावा राज्य में एक जगह से दूसरी जगह या एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. स्वीमिंग पूल और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक अभी भी जारी रहेगी।
देश में पिछले 24 घंटे में 500 से अधिक मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 44,489 नए केस सामने आए हैं। जबकि 524 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। वहीं 36,367 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा..
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 92,66,706
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,35,223
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 86,79,138
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4,52,344
दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 5,246 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अभी कम नहीं हुई है। दिल्ली में बुधवार को जारी 24 घंटे के आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में रिकॉर्ड 61,700 से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। 24 घंटे में कोरोना के 5,246 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 5,361 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसी 24 घंटे में 272 इलाके कंटेनमेंट जोन में बदले गए।
इसके अलावा मौत के आंकड़ों की बात करें तो 1 दिन में 99 लोगों की कोरोना से जान चली गई। पिछले दस दिनों में दिल्ली में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण के असर से कोरोना का कहर और भी बढ़ सकता है।
दिल्ली में बढ़ते मामलों से अन्य राज्य अलर्ट
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई शहर अलर्ट हो गए हैं। मुंबई में दिल्ली से आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है। वहीं, यूपी के वाराणसी में भी ट्रेन के जरिए दिल्ली से आने वाले यात्रियों की जांच हो रही है. इसके अलावा मुरादाबाद में भी दिल्ली से आने वालों के टेस्ट हो रहे हैं। जबकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में तो रोजाना दिल्ली आने जाने वालों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है।
देश के बाकी राज्यों में भी पाबंदियों का दौर शुरू हो चुका है। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कोरोना प्रभावित शहरों में रात का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जबकि हरियाणा में 30 नवंबर तक स्कूल दोबारा बंद कर दिए कर दिए हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना जांच का नियम लागू
महाराष्ट्र में बुधवार से दूसरे राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच का नियम लागू हो गया है। ये शर्त दिल्ली, गुजरात, गोवा और राजस्थान से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए रखी गई है। कल से महाराष्ट्र के एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर स्वास्थ्य टीमें तैनात हो गई हैं, और इन चारों राज्यों से आने वालों की जांच की जा रही है। हालांकि शर्तों के तहत पहले से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वालों को छूट दी जा रही है। पहले दिन कोरोना टेस्ट के लिए यात्रियों का काफी मशक्कत उठानी पड़ी और स्टेशन-एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा।
महाराष्ट्र में 18 लाख के करीब पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा
महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। 24 घंटे में राज्य में 6 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए जबकि 65 मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कुल कोरोना मामले 18 लाख के करीब पहुंच रहे हैं। वहीं, राजस्थान में भी कोरोना की दूसरी लहर देखी जा रही है। राज्य में 24 घंटे में 3200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 18 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved