ब्रासीला । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 377 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 137,272 पर पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस दौरान कोरोना के 13,439 नए मामलों की पुष्टि की गई हैं, जिसके साथ ही देश में अबतक 4,558,068 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
ब्राज़ील की सबसे अधिक आबादी वाला स्टेट साओ पाउलो कोरोना के प्रसार का केंद्र बना हुआ है और यहां अबतक 937,332 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 33,984 लोगों की मौत हुयी हैं।
उल्लेखनीय है कि सितंबर की शुरुआत से ब्राज़ील में कोरोना के नए मामलों और मरने वालों की संख्या में कमी दर्ज की गई है तथा गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती लोगों की संख्या में भी कमी आई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved