सात कंपनियों की कोरोना टेस्ट मेडिकल किट बाजारों में मौजूद
इंदौर। अब घर बैठे ही एक मेडिकल किट (medical kit) के जरिए जांच कर लोग पता लगा लगा रहे हैं कि वे कोरोना पॉजिटिव (corona positive) हैं या नहीं। कोरोना होम टेस्ट किट (corona home test kit) को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (indian council of medical research) से मंजूरी मिल गई है। मेडिकल स्टोर (medical store) से लेकर ऑनलाइन मार्केट में 250 से 350 रुपए की रैपिड होम एंटीजन किट मौजूद है।
डॉक्टरों (doctors) के अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने लगभग सात कोरोना टेस्ट (corona test) होम किट को मंजूरी दी है, जिनके माध्यम से लोग घर में रहकर ही कोविड संक्रमण की जांच कर पता लगा सकते हैं कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं। सभी किट के जरिए स्वाब, यानी कॉटन स्टिक (रूई लगी स्टिक) के जरिए लिया जाता है, जिसके परिणाम कुछ मिनटों में पता चल जाते हैं। कोरोना की तीसरी लहर (third wave) के दौरान आजकल इन किट की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इंदौर के मेडिकल स्टोर्स (medical store) से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील पर भी मौजूद है। इंदौर सहित कई शहरों के लोग इस होम किट का इस्तेमाल कर रहे हैं, मगर हैरानी की बात यह है कि यह किट कितने लोगों ने खरीदी या इस किट के जरिए जिन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट मिली उन्होंने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी। ऐसा कोई रिकॉर्ड या जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। घर पर टेस्ट करके लोग बाले-बाले ही डॉक्टरों से परामर्श कर इलाज ले रहे हैं। इस कारण ऐसे कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की वास्तविक गिनती नहीं हो पा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार कम समय में कोविड वायरस का पता लगाने के लिए रैपिड एट-होम टेस्ट एक बेहतरीन मशीन है। इससे न सिर्फ परिणाम तेज मिल रहे हैं, बल्कि परिणाम सटिक भी हैं। जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट में वक्त लगता है। वहीं रैपिड होम टेस्ट में वायरस की सतह पर पाए जाने वाले प्रोटीन या अणुओं को तलाशा जाता है, इसीलिए परिणाम तेज होते हैं, जिन्हें आसानी से सत्यापित किया जा सकता है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घर बैठे कोरोना की निजी जांच करने के संबंध में कोई गाइड लाइन तय नहीं है। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे।
इन कंपनियों की किट
होम किट का नाम कंपनी
कोविसेल्फ माईलैब डिस्कवरी
पेनबायो अब्बोट रैपिड्स
कोविफाइन्ड मेरिल डाइग्नोस्टिक्स
एंजटेक एंजस्ट्रोम बायोटेक्स
क्लीनिटेस्ट हेलजिन साइंटिफिक लिमिटेड
अल्ट्रा कोवि केच एसडी बायोसेंसर हेल्थकेअर
एबी चैक न्यू लाइफ केअर्स
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved