img-fluid

अक्षय तृतीया पर कोरोना की मार, इस साल भी सराफा और कपड़ा बाजार की चमक फीकी

May 09, 2021

 

रायपुर। अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर बीते साल की तरह इस साल भी बाजार में कोरोना (Corona) की मार पड़ गई है। वैसे तो लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरे बाजार की रफ्तार धीमी है। मगर, अक्षय तृतीया में विशेष रूप से सराफा (Bullion), कपड़ा (The cloth), ऑटोमोबाइल (Automobile) का अपना अलग महत्व रहता है। शादी के मुहुर्तों के साथ ही खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाने के कारण अक्षय तृतीया पर जमकर खरीदारी होती है।

कारोबारियों की मानें, तो अकेले अक्षय तृतीया में प्रदेश भर में करीब 60 से 70 करोड़ रुपये का कारोबार होता है और पूरे शादी सीजन में तो यह खरीदारी 300 करोड़ रुपये के पार हो जाती है। मगर, पिछले साल की तरह इस साल भी सराफा की चमक फीकी पड़ गई है। इसी तरह कपड़ा संस्थानों में करीब 200 करोड़ से अधिक का स्टाक जाम पड़ा हुआ है।

कारोबारियों का कहना है कि अब यह सीजन तो पूरा निकल ही गया है। पूरे बाजार की रफ्तार में सुधार करीब चार महीने बाद ही आ पाएगी। सराफा व कपड़ा के साथ ही ऑटोमोबाइल की रफ्तार भी पूरी तरह से सुस्त हो गई है।

नहीं चल पाया ऑनलाइन बुकिंग का दांव

पिछले साल भी कोरोना के कारण लॉकडाउन था और संस्थानों में ताला लटका था। ऐसे समय में कुछ सराफा संस्थानों व कपड़ा संस्थानों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग (Online booking) व डिलीवरी (Delivery) की कोशिश की गई। उपभोक्ताओं को इसके लिए लगातार मैसेज भी किए गए। कारोबारियों का कहना है कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और कपड़ा, ज्वेलरी की बिक्री लोग दुकान आकर करना ही ज्यादा पसंद करते हैं। इसके चलते ही इनमें ऑनलाइन का जादू नहीं चल पाया।


लॉकडाउन खुलने का इंतजार

रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि इस साल भी पिछले साल की तरह अक्षय तृतीया का बाजार धड़ाम हो गया। अब तो कारोबारियों को केवल लॉकडाउन खुलने का इंतजार कर रहे हैं। सोने-चांदी (Gold and silver) की कीमतों में अभी उतार-चढ़ाव है। इसी प्रकार पंडरी थोक कपड़ा व्यावसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने बताया कि शादी सीजन के चलते कारोबारियों ने पहले से ही कपड़ों का स्टाक मंगवा लिया था। लेकिन अब माहभर से तो लॉकडाउन है और इसकी वजह से कपड़ों का स्टॉक बीते साल की तरह संस्थानों में ही जाम पड़ा हुआ है।

Share:

EPFO अपने सदस्यों को दे रहा नई सुविधा, कोरोना इंश्योरेंस कवर का मिलेगा लाभ

Sun May 9 , 2021
  नई दिल्ली।कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization) करोड़ों कर्मचारियों के लिए बेहद मददगार है। पीएफ का पैसा जरूरत के समय और भविष्य में काम आता है। अब ईपीएफओ अपने सदस्यों के लिए नई सुविधा दे रहा है। देश में चल रही महामारी को देखते हुए कोरोना इंश्योरेंस कवर (Corona Insurance Cover) उपलब्ध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved