img-fluid

Corona : दिल्ली में 40 दिन बाद मिले सर्वाधिक नए मामले, चौथी लहर की दस्तक!

April 14, 2022

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (corona virus) के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 299 नए कोरोना के मामले (299 new corona cases) सामने आए हैं जो पिछले 40 दिनों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत रही। वहीं, बीते 24 घंटों में वहीं 173 मरीजों को छुट्टी दी गई। दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 12,022 टेस्ट हुए जिसमें 2.49 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना से अभी तक 18,66,881 लोग संक्रमित हो गए हैं। इनमें से 18,39,909 मरीज ठीक हो गए, जबकि 26158 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 814 हो गए हैं। इनमें से होम आइसोलेशन में 504 और अस्पतालों में 11 मरीज भर्ती हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों में से आईसीयू में 5, ऑक्सीज सपोर्ट पर 5 मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में बढ़ते मामलों के बीच कंटेन्मेंट जोन की संख्या घटकर 716 रह गई है।

कोरोना के मामले आने पर निजी स्कूल हुआ बंद
एनसीआर के स्कूलों के बाद अब दिल्ली के एक निजी स्कूल में भी बच्चों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। दक्षिण दिल्ली स्थित एक निजी स्कूल में मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में बुधवार को स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लाजपत नगर स्थित एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक में कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है। मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन स्कूल को बंद कर दिया है। बुधवार स्कूल में पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को भी स्कूल के प्रवेश द्वार से वापस लौटना पड़ा।

Share:

शादियों पर महंगाई की मार , बैंड-बाजा से लेकर खाना तक सबकुछ महंगा

Thu Apr 14 , 2022
नई दिल्‍ली । पेट्रोल डीजल (petrol diesel) के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्‍तरी के चलते आम वस्‍तुओं पर इसका असर दिखाई दे रहा है और अब शादियों का भी सिलसिला (series of weddings) शुरू हो गया है। खाने-पीने से लेकर सजावट, बैंड बाजा तक पर इसका असर है। शादी में जरूरत के सामान पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved