• img-fluid

    कोरोना कहर खत्म, अब कॉलेजों में होगी परीक्षा

  • November 17, 2021

    •  अब कॉलेजों में होगी परीक्षासमंजस खत्म, अब नहीं होगी घर बैठे परीक्षा

    इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसोदिया। कोरोना काल (corona period) में संक्रमण से बचने के लिए कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों की परीक्षाएं ओपन बुक के माध्यम से घर बैठे ली जा रही थीं। अब शिक्षा विभाग(education department) ने निर्देश दिए हैं कि कॉलेजों में पूर्व की तरह परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी। पहले और तीसरे सेमेस्टर (third semester) की परीक्षा 16 दिसंबर के बाद शुरू करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
    परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चल रहा असमंजस अब खत्म हो गया है। उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) के अवर सचिव वीरेंद्रसिंह भलावी (Under Secretary Virendra Singh Bhalavi) द्वारा पत्र जारी कर सभी यूनिवर्सिटी को निर्देश दिया गया है कि पीजी एमए, एमकॉम, एमएससी के पहले, तीसरे सेमेस्टर (PG MA, M.Com, MSc’s first, third semester) की परीक्षाएं 16 दिसंबर से 11 जनवरी के मध्य कराई जाएं। इस आदेश से यह स्पष्ट हो गया है कि अब परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) का पालन करना होगा। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर 50 फीसदी क्षमता के साथ ही छात्रों को शामिल किया जाना है।


    पीजी पहले, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 दिसंबर के बाद 1 सप्ताह में जारी होगा टाइम टेबल
    देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में एमए, एमकॉम, एमएससी पहले और तीसरे सेमेस्टर में तकरीबन 25000 छात्र अध्ययन कर रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी(Controller of Examinations Dr. Ashesh Tiwari) ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कल शाम निर्देश प्राप्त हुए हैं। 1 सप्ताह में टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या इस बार 50 तक रखी जाएगी, जो कि पहले 25 से 30 के बीच होती थी।

    Share:

    मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला ने पशुओं को लेकर जा रही गाड़ी रोकी, पुलिस बुलाई

    Wed Nov 17 , 2021
    मामला सुपर कॉरिडोर का, हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, चालक गाड़ी छोडक़र भागा इन्दौर। आमतौर पर देखने में आता है कि या तो  पुलिस अथवा हिंदू संगठन (Hindu organization) के लोग गाड़ी में ठूंस-ठूंसकर पशु (stuffed animal)ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, लेकिन आज सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) पर मार्निंग वॉक (Morning Walk) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved