• img-fluid

    मुंबई में कोरोना का कहर 24 घंटे में 2500 से ज्यादा केस, 82% बढ़े मामले

  • December 29, 2021

    मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Mumbai Coronavirus Case) अपने पैर फैलते नज़र आ रहा हैं। पिछले 24 घंटों में मुंबई (Mumbai)  में कोरोना के 2500 से ज्यादा मामलो की पुष्टि की गई हैं। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में मुंबई में 2510 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, महज 1 दिन में मुंबई में कोरोना के मामले 82 फीसदी बढ़े हैं।


    एक दिन में कोरोना के इतने मामले दर्ज किए जाने के बाद महाराष्ट्र में बैठकों को दौर शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बुधवार को एक बैठक की जिसमे उन्होंने संक्रमण पर काबू कैसे पाया जा सकता है इसके बारे में अधिकारियों से सुझाव लिए गए हैं। बैठक में आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि मुंबई में 20 दिसंबर को महज 204 केस थे और पिछले 9 दिनों में यह आंकड़ा 12 गुणा बढ़ा है। आदित्य ठाकरे ने दिन में कहा था कि, पिछले हफ्ते 150 मामले हर रोज़ आ रहे थे। अब लगभग दो हज़ार मामले सामने आ रहे हैं।

    इन बढ़ते मामलों पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने भी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे और संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा रहा, तो यहां भी दिल्ली की तरह कुछ और पाबंदियां लगानी पड़ेंगी। मुंबई में 1 दिसंबर को जहां कोरोना संक्रमण के सिर्फ 108 मामले थे तो वहीं दूसरी तरफ 29 दिसंबर को यह मामलो की तादात बढ़कर 51843 हो गई है। इसके साथ ही, ओमिक्रोन के भी 27 मामले सामने आए हैं। लोग इस महामारी को लेकर भी बेपरवाह दिख रहे हैं। ऐसे में उद्धव सरकार और कड़े नियम लागू कर सकती है।

    बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान तेजी से बढ़े कोरोना के मामले, जिन लोगों की RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसमे मंत्री के. सी. पाडवी (कांग्रेस), 3 पत्रकार , पुलिसकर्मी, विधानमंडल और मंत्रालय कर्मचारी भी शामिल हैं. के. सी. पाडवी (Kagda Chandya Padvi, 63yrs) विधानसभा के सत्र में उपस्थित थे. इसके अलावा BJP विधायक समीर मेघे भी पॉजिटिव पाए गए हैं. समीर मेघे ने अपना टेस्ट नागपुर में कराया और पॉजिटिव आने पर विधानसभा प्रधान सचिव को सूचित किया।

    Share:

    साल 2022 में शनिदेव रहेंगे मेहरबान, करे ये 2 मंत्रो का जाप

    Wed Dec 29 , 2021
    शनि के परिवर्तन का असर हर राशि पर होता है। 2022 का पहला दिन शनिवार को पड़ रहा है। ज्योतिषियों (astrologers) के मुताबिक जो लोग शनि दोष से छुटकारा पाना चाहते हैं उनके लिए नए साल का पहला दिन शुभ साबित होगा। नव वर्ष (New year) में शनि का खास परिवर्तन भी होगा। ऐसे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved