नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को पहली बार ऐसा हुआ जब 24 घंटे में 7 हजार से अधिक लोग कोरोन वायरस से संक्रमित हुए।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 24 घंटे में 7178 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं इतने ही समय में 6121 लोग मरीज रिकवर हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 4,23,831 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 3,77,276 लोग ठीक हो चुके हैं और 6833 लोगों की मौत हुई है। 39,722 मरीजों का इलाज इस समय चल रहा है।
एक्सपर्ट्स और दिल्ली सरकार का कहना है कि हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में आई तेजी की एक बड़ी वजह बढ़ता प्रदूषण है। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाने का प्रचार प्रचार किसी आंदोलन की तरह किए जाने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने मुंडका में पीडब्ल्यूडी की एक परियोजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिस प्रकार से लोगों ने कोरोना वायरस की पहले की दो लहर का सामना किया है वैसे ही वे तीसरी लहर का भी सामना करेंगे और यह जल्द ही समाप्त हो जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि मार्च में संक्रमण प्रभावित देशों से 32,000 भारतीय लौटे, साथ ही देश के अन्य हिस्सों से लोग वापस आए और दिल्ली ने काफी मुश्किल वक्त देखा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved