नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के 15,097 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 8 मई के बाद से एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। वहीं, संक्रमण दर (infection rate) बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 6 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 25,127 हो गई। दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,89,463 मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेयर किए गए आंकड़े के अनुसार राजधानी में कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा 31,498 तक पहुंच गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 6900 लोग कोरोना से ठीक हुए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,89,463 हो गई है। दिल्ली में इस वक्त 14,937 मरीज होम आइसोलेशन (home isolation) में हैं, जबकि 1091 अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में बुधवार को 98,434 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 80,051 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 18,383 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
COVID19 | Delhi reports 15,097 fresh cases, 6 deaths in the last 24 hours; Active cases rise to 31,498. Positivity rate reaches 15.34% pic.twitter.com/EdV5zYW2iG
— ANI (@ANI) January 6, 2022
अस्पताल में तेजी से बढ़ रहे कोविड मरीज
दिल्ली में कोविड संक्रमण के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते छह दिन में हल्के लक्षण के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में तीन गुना का इजाफा हुआ है। एक जनवरी को अस्पताल में 247 कोविड मरीज भर्ती थे जो कि 5 जनवरी को बढ़कर 1091 हो गए है। यही नहीं वेंटीलेटर पर गंभीर मरीजों की संख्या 7 से बढ़कर 24 तक पहुंच गई है।
दिल्ली में अभी तक ओमिक्रोन से एक भी मौत की पुष्टि नहीं
वेंटीलेटर पर बढ़ते मरीजों व मौत के आंकड़ों में इजाफे पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछली लहर की तुलना में यह आंकड़े कम है। इसलिए हम कह सकते है कि तीसरी लहर की तुलना में अभी तक स्थिति नियंत्रित है। दिल्ली में क्या कल मरने वाले 8 में ओमिक्रोन के मरीज थे, इसपर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक ओमिक्रोन की वजह से मरने वाले एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हम मौत के कारण क्या है इसपर भी काम कर रहे है। बताते चले दिल्ली में बीते छह दिन में 20 मौतें हुई है। इस साल एक दिन में सबसे अधिक 8 मौत पांच जनवरी को हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved