img-fluid

चीन में कोरोना का कहरः शंघाई में और 52 की मौत, बीजिंग में 2.1 करोड़ लोगों की जांच के आदेश

April 27, 2022

बीजिंग/शंघाई। चीन (china) में कोरोना मामलों (corona cases) का प्रसार देखते हुए बीजिंग (Beijing) में मंगलवार को 2.1 करोड़ लोगों का परीक्षण (Testing of 2.1 crore people) करने के आदेश दिए गए हैं। सोमवार को चाओयांग जिले में 35 लाख लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट के आदेश दिए गए। इस बीच, चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में 52 और मौतें (52 more deaths in Shanghai) कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में हुई हैं।


शंघाई में 52 नई मौतों के साथ शहर में कुल 190 मौतें हाल ही के दिनों में संक्रमण की वजह से हो चुकी हैं। एक दिन पहले ही यहां 51 मौतें हुई थीं। शंघाई के समान ही राजधानी बीजिंग में भी संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

राजधानी के 11 जिलों में मंगलवार को 2.1 करोड़ लोगों की सामूहिक जांच के आदेश दिए गए हैं। बीजिंग के स्थानीय प्रशासन ने जिले के सभी लोगों की तीन बार जांच के आदेश दिए हैं।

ये जांच बुधवार और शुक्रवार को भी दोहराई जाएगी। शंघाई के लोग पहले ही बुनियादी जरूरतों के लिए लॉकडाउन में जूझ रहे हैं। इस बीच, बीजिंग में लगाए गए लॉकडाउन से भी लोग आशंकित हैं। यहां भी अधिकांश इलाकों में लोगों को बाहर निकलने से रोक दिया गया है।

Share:

तमिलनाडु में बड़ा हादसा, रथ से टच हुआ बिजली का तार, 11 की मौत

Wed Apr 27 , 2022
तंजावुर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर (Thanjavur) में कालीमेडु स्थित एक मंदिर (A temple at Kalimedu) में 11 लोगों की करंट लगने से मौत (10 people died electrocution) हो गई. इस हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved