चंडीगढ़। चंडीगढ़ (Chandigarh) में कोरोना (corona) के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं आज चंडीगढ़ (Chandigarh) में 331 नए मामले सामने आए जिससे कुल एक्टिव मरीजों (active patients) की संख्या बढ़कर 979 तक पहुंच चुकी है। जबकि 17 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। चंडीगढ़ (Chandigarh) में अभी तक कुल 66824 मरीज सामने आ चुकी है जिसमें से 1080 मरीजों की मौत (Death) हो चुकी है। कोरोना (corona) के बढ़ते मामलों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन (Chandigarh Administration) ने शहर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। नाइट कर्फ्यू (night curfew) रात 10 बजे से सुबह 5 बज तक होगा। इस दौरान आवाजाही पर रोक रहेगी। इसके जरूरी वस्तुओं को छोड़कर मार्केट्स (Markets) भी बंद करनी होंगी। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को नाइट कर्फ्यू (night curfew) के लिए छूट रहेगी। इसके अलावा जिम बंद रहेंगे। होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल (Hotel, Restaurant, Cinema Hall) 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।सेक्टर 26 की सब्जी मंडी का समय सुबह 5 बजे सुबह 10 बजे तक होगा, जबकि अपनी मंडी शाम 5 बजे तक ही लग पाएंगी। नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रशासन ने स्कूलों समेत सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश भी दे दिए हैं। चंडीगढ़ की सभी भीड़भाड़ वाली मार्किट शास्त्री मार्किट सेक्टर 22, पालिका बाजार सेक्टर 19 , पटेल मार्किट सेक्टर 15, सेक्टर 22 मोबाइल मार्केट शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। सभी सरकारी ऑफिस और प्राइवेट ऑफिस 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे। प्रशासन की ओर से बर्ड सेंचुरी और रोक गार्डन को पहले ही बंद कर दिया गया था जबकि रविवार को सुखना लेक भी पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि सोमवार से शनिवार सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक और शाम को 6:00 से 8:00 बजे तक लोग सुखना लेक पर मॉर्निंग और इवनिंग वॉक के लिए जा सकते हैं।
#COVID19 | Chandigarh reports 331 new cases & 17 recoveries today; positivity rate at 7.61% & active cases at 979. 14,490 children in the 15-18 age group vaccinated today: UT Administration pic.twitter.com/m1n3rUN6st
— ANI (@ANI) January 6, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved