• img-fluid

    अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, 6 महीने बाद एक दिन में करीब 2 हजार संक्रमितों की मौत

  • November 19, 2020

     

    वॉशिंगटन । अमेरिका में फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है. अमेरिका में छह महीने बाद एक दिन में 1900 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1,908 संक्रमितों की जान गई. इससे पहले 12 मई को 1917 लोगों ने जान गंवाई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1 लाख 69 हजार मामले सामने आए.

    कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 45 हजार मामले आए और 587 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 35 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 754 लोगों ने दम तोड़ा है.

    अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ 65 लाख के पार पहुंच गई है और 13 लाख 53 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

    अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 19 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 18 लाख 69 हजार पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 56 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 89 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 31 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 59 लाख 47 हजार है, यहां एक लाख 67 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब 44 लाख 58 हजार हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 93 फीसदी से ज्यादा है, यानी कि कुल 89 लाख संक्रमितों में से करीब 84 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में 4 लाख एक्टिव केस हैं और 53 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.

    Share:

    जम्‍मू-कश्‍मीर के नगरोटा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ढेर किए

    Thu Nov 19 , 2020
    श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के नगरोटा (Nagrota) इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई. बताया गया कि मुठभेड़ सुबह 5 बजे शुरू हुई. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के बान इलाके में टोल प्लाजा के पास सुबह 5 बजे से गोलाबारी शुरू हो गई. जम्मू के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved