• img-fluid

    अमेरिका में कोरोना का कहर नहीं हो रहा कम, अब तक 2.18 लाख से अधिक मृत

  • October 17, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 80 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

    इस संबंध में अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,18,455 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 80 लाख काे पार कर 80,40,922 हो गयी है।

    अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,337 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,202 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 16,856 लोगों की मौत हो चुकी है।

    इसी तरह से टेक्सास में कोरोना वायरस के चलते अब तक 17,371 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 15,830 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में नौ हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

    Share:

    नए ऐनिमेटेड स्टिकर से सर्च ऑप्शन तक, Whatsapp में आ रहे नए फीचर्स

    Sat Oct 17 , 2020
    नई दिल्ली. दुनिया का सबसे बड़ा मेसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर ढेरों नए फीचर्स जोड़ रहा है. पिछले कुछ हफ्तों में हम ऑलवेज म्यूट बटन, न्यू स्टोरेज यूसेज और कैटलॉग शॉर्टकट जैसे फीचर्स के बारे में सुन चुके हैं. अब कुछ नए फीचर्स भी हैं जो जल्द ही वॉट्सऐप पर आने वाले हैं। WABetaInfo […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved