img-fluid

नेपाल में कोरोना कहर जारी, एक दिन में 3,439 नए मामले

October 08, 2020

नई दिल्ली । नेपाल में कोरोना संक्रमण के मामले 94 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। राजधानी काठमांडू सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के कुल 27,296 मामले प्रकाश में आए हैं। नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 11 लाख 13 हजार 486 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

नेपाल में विगत 24 घन्टे में कोरोना के रेकर्ड 3,439 नए मामले प्रकाश में आए हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमण के अब तक के ए सर्वाधिक आंकड़े हैं। विगत 24 घण्टे में 1,126 लोग ठीक हुए हैं तथा 15 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,253 हो गई है, जिसमें 68,668 लोग ठीक हो गए हैं। कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 578 पहुंच गई है। नेपाल में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 22,007 हैं तथा रोगियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इसके साथ ही 4,164 लोग गृह एकान्तवास में हैं। कोरोना से ठीक हुए लोगों का प्रतिशत 72.84 है तथा मृत्यु दर घटकर 0.61 प्रतिशत है, जो एक बड़ी राहत की बात है।

Share:

मप्र में कोरोना से और 30 मौतें, 1639 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1.40 लाख के पार

Thu Oct 8 , 2020
भोपाल । मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1639 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 30 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 40 हजार 307 और मृतकों की संख्या 2500 के पार पहुंच गई है। यहां अब तक 2518 लोगों की मौत हुई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved