img-fluid

मंदसौर शहर में कोरोना का कहर जारी

May 11, 2021

मंदसौर। प्रशासन ने मंदसौर (Mandsore) के जीवागंज (Jeevaganj) क्षेत्र को कोरोना हाॅट स्पाॅट एरिया (Corona Hot Spot Area) घोषित कर रखा है इसके बावजूद यहां पर सब्जी मंडी लग रही थी और लोग भी यहां पर बड़ी संख्या में सब्जी लेने आ रहे थे। जिसका विरोध सोमवार को क्षेत्रवासियों ने किया था। जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन के एसडीएम बिहारीसिंह और कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी (amitsoni)ने जीवागंज की एक गली को जहां पर कोरोना के मरीज भी अधिक हैं, उसे भी कंटेनमेंट एरिया बना दिया है। अब इस क्षेत्र में सब्जी मंडी नहीं लग सकेगी। पुलिस ने जिस गली में जहां से सब्जी के ठेले ऑटो व अन्य लोडिंग वाहन प्रवेश करते हैं वहां बैरिकेड्स लगा दिये हैं। 

 बढ़ गई पुलिस की सख्ती
मंगलवार को पुलिस और यातायात थाना पुलिस की सख्ती बढ़ गई और हर चौराहे पर पुलिस तैनात कर दी गई है। कोरोना की बढ़ती चेन को रोकने के लिए पुलिस ने श्रीकोल्ड चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा, बीपीएल चौराहा और गांधी चौराहा पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है जो हर आते जाते व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं। उचित कारण नहीं होने पर दण्डित भी किया जा रहा है। 

 ऑक्सीजन सिलेंडर कोरोना मरीजों को दिए गए
कोरोना की इस महामारी में मंदसौर नगर में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की बहुत किल्लत लगातार महसूस की जा रही है। इस तकलीफ को देखते हुए स्वर्गीय खेमचंद चंदवानी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन से भरे हुए कोरोना पेशेंट को दिए गए। ट्रस्ट के नरेश चंदवानी ने बताया कि 10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं शीघ्र ही 10 ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रस्ट को प्राप्त होने वाले हैं जो कि प्रशासन को सुपुर्द किए जाएंगे ताकि कोरोना की इस लड़ाई में सहयोग हो सके। 

 

Share:

गोवा के मेडिकल कॉलेज में 26 कोरोना मरीजों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने की HC से जांच की मांग

Tue May 11 , 2021
पणजी। गोवा (Goa) के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे (Vishwajit Rane) ने आज कहा कि मंगलवार को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में 26 कोरोना मरीजों (Corona Patients) की मौत हो गई। हाई कोर्ट (High Court) द्वारा सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ये घटना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved