अहमदाबाद । देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर कायम है। गुजरात (Gujarat) भी देश में कोरोना संक्रमण ( Corona havoc) के सामने आ रहे ज्यादा मामलों वाले राज्यों में शामिल है। इसलिए गुजरात की राजधानी अहमदाबाद (capital city of Ahmedabad) में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के चलते सरकार ने शहर में स्थानीय बसों के संचालन पर ( bus operations stopped) अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। वहीं शहर के पार्कों और गार्डेन्स (Parks and Gardens ) को भी बंद कर दिए गया हैं। गुजरात में कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए थे।
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस और अहमदाबाद बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बसों के संचालन को आज से निलंबित कर दिया गया है। ये निलंबन अगले आदेश तक जारी रहेगा।
वहीं सभी उद्यान और पार्क को भी आज से अगले आदेश तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है। गुजरात में गत दिवस कोविड-19 के 1,122 नए मामले सामने आए थे। इसी तरह से गत तीन महीने में पहली बार 17 मार्च को एक दिन में एक हज़ार से अधिक मामले आए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,81,173 हो गई है। 21 दिसंबर को रोजाना आने वाले नए मामलों की संख्या एक हज़ार के नीचे चली गई थी, लेकिन फरवरी के आखिरी हफ्ते से मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved