img-fluid

नेपाल में भी बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, 16 लाख से अधिक नमूनों की जांच

November 22, 2020

नई दिल्ली/काठमांडू । भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्दी का मौसम आते ही इनकी संख्‍या में आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2.18 लाख के पार पहुंच गई है। राजधानी काठमांडू में कोरोना के कुल 82,270 मामले आए हैं। बागमति प्रान्त सर्वाधिक प्रभावित है, जहां कोरोना के मामले 1 लाख 20 हजार के पार पहुंच गए हैं।

नेपाल में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,674 नए मामले सामने आए हैं। 2,323 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,18,639 हो गई है, जिसमें से 1,93,325 लोग ठीक हो गए हैं। एक दिन में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,305 हो गई है। नेपाल में कोरोना के 24,009 सक्रिय मामले हैं। 757 लोग गृह एकान्तवास में हैं। ठीक हुए लोगों की औसत दर 88.42 प्रतिशत है। मृत्यु दर का औसत घटकर 0.60 प्रतिशत हो गया है।

नेपाल के स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने शनिवार को आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि नेपाल में अब तक कुल 16 लाख 52 हजार 204 नमूनों की जांच हो चुकी है।

Share:

राम मंदिर निर्माण के अगले चरण की तैयारी शुरू, निर्माण समिति की अहम बैठक आज

Sun Nov 22 , 2020
अयोध्‍या । राम मंदिर निर्माण के अगले चरण की तैयारी शुरू हो गई है। दिल्ली में मंदिर निर्माण समिति की बैठक आज यानि 22 नवंबर को होने जा रही है। इसके साथ ही मंदिर निर्माण की अन्य योजनाओं मंदिर परिसर प्रॉजेक्ट्स पर देश भर के आर्किटेक्ट से मांगी गई डिजाइन पर भी चर्चा सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved