img-fluid

कोरोना गया, हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा

May 15, 2023

  • एमवाय सहित सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी
  • डाक्टरों ने दिए सतर्क रहने के निर्देश

इंदौर (Indore)। कोरोना (Corona) की सुगबुगाहट से निजात के बाद अब लू की लपटें शहरवासियों को चपेट में ले रही हैं। सरकारी अस्पतालों (government hospitals) में हीट स्ट्रोक के मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 25 मई से नवतपा के दौरान सतर्क रहने के निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इंदौर में मौसम की मार के शिकार हुए कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से कम हो रही है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों में जहां दो पॉजिटिव हैं, वहीं नए संक्रमित मरीजों की संख्या पर विराम लग गया है। लेकिन हीट स्ट्रोक से पीडि़तों की सख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।


मौसम के करवट लेने और तापमान में उछाल के बाद वायरस का प्रकोप खत्म हो गया है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने जिस प्रकार अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है डिहाइड्रेशन और लू से पीडि़तों में डायरिया और पानी की कमी के लक्षण सामने आ रहे हंै। दोपहर 12 बजे के बाद धूप में निकलने, मजदूरी करने वालों को स्ट्रोक का खतरा तेजी से प्रभावित कर रहा है। मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. वीपी पांडे के अनुसार 40 डिग्री के तापमान के बाद हीट वेव का खतरा मंडराने लगता है।

Share:

  • इंदौर में शूट हुई विक्की-सारा की फिल्म का ट्रेलर लांच

    Mon May 15 , 2023
    – करीब डेढ़ महीना इंदौर में चली थी शूटिंग… फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को होगी रिलीज इंदौर। इंदौर में शूट हुई विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म (Vicky Kaushal and Sara Ali Khan’s film shot in Indore) का ट्रेलर आज लांच हो गया। फिल्म में लगभग पूरे इंदौर (Indore city) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved