जयपुर । राजस्थान में गुरुवार सुबह तक कोरोना (के 1166 नए पॉजिटिव सामने आए, वहीं 13 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। अब तक आए मरीजों की संख्या 48 हजार के करीब पहुंच गई है। प्रदेश में जोधपुर में फिर से कोरोना बम फूटा। एक दिन में 192 पॉजिटिव सामने आए वहीं राजधानी जयपुर में भी 141 नए पॉजिटिव मरीज मिले।
कोरोना को लेकर पूरे प्रदेश में स्थिति बिगड़ती जा रही है। अलवर में कोरोना के नए मरीजों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 13 हजार 251 हो गई है। वहीं अब तक कुल पॉजिटिव मरीज 47 हजार 272 हो गए हैं। खास बात यह रही कि इतने दिनों बाद रिकवर होने वाले और अस्पताल से छुट्रटी मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को 913 मरीज ठीक होकर अपने घर गए।
जोधपुर में 192, जयपुर 141, अलवर 112, कोटा में 105, अजमेर में 64, बांरा में 5, बाड़मेर में 36, भरतपुर में 16, बीकानेर में 54, बूंदी में 8, चित्तौडगढ़़ में 1, दौसा में 1, धौलपुर में 54, डूंगरपुर में 19, जैसलमेर में 12, जालौर में 49, झालावाड़ में 65, झुंझुनूं में 12, नागौर में 37, पाली में 55, राजसमंद में 32, सवाई माधोपुर में 26, सीकर में 21, सिरोही में 7, टोंक में 3, उदयपुर में 39 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
प्रदेश में कोरोना से अजमेर में 2, अलवर में 1, जयपुर में 6, जालौर में 1, कोटा में 1, राजसमंद में 1, सीकर में 1 मौत दर्ज की गई है। वहीं, सांगानेर 6, मानसरोवर 6, भांकरोटा 1, दुर्गापुरा 1, मालवीय नगर 1, फुलेरा 1, लुनियावास 2, बस्सी 2, दूदू 1, सांभर 2, झालाना 5, जगतपुरा 1, चाकसू 2, शास्त्री नगर 5, बनीपार्क 3, आदर्श नगर 1, कोटपुतली 6, आमेर 1, एसएमएस 1, मुरलीपुरा 4, गांधी नगर 1, ब्रह्मपुरी 1, पुरानी बस्ती 1, ट्रांसपोर्ट नगर 8, राजापार्क 4, एमडी रोड 1, अंबाबाड़ी 1, सिरसी 3, सी-स्कीम 1, सोडाला 2, झोटवाड़ा 15, ज्योति नगर 1, जौहरी बाजार 2, विद्याधर नगर 3, गोविंदगढ़ 3, माणक चौक 4, अजमेर रोड 3, आमेर रोड 1, रामगंज 4, सीकर रोड 1, विराट नगर 1, गोपालपुरा 2, डीएमएचएस जयपुर 11, जवाहर नगर 1, सांगानेरी गेट 1, चांदपोल 1, वैशाली नगर 2, जमवारामगढ़ 5, घाटगेट 1, टोंक रोड 1, पता स्पष्ट नहीं 1, टोंक फाटक 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved