• img-fluid

    मप्र में बढ़ रहा कोरोना का आंकड़ा, कुल संख्या दो लाख 65 हजार

  • March 09, 2021

    भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (Corona in Madhya Pradesh) के नये मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 427 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 65 हजार 70 और मृतकों की संख्या 3872 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। नये मामलों में इंदौर-166, भोपाल-50, जबलपुर-24, ग्वालियर-15, उज्जैन-18, बुरहानपुर-15, रीवा-10,  छिंदवाड़ा-14, खरगौन-13 के अलावा अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं, जहां आज नये प्रकरण शून्य रहे।

    बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर (Corona in Madhya Pradesh) में 16,023 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 427 पॉजिटिव और 15,596 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 27 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2.6 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2,64,643 से बढ़कर 2,65,070 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 60,886, भोपाल-44,705, जबलपुर 16,796, ग्वालियर 16,594, सागर 5594, खरगौन 5575, उज्जैन 5181, रतलाम-4834, रीवा-4229, धार-4188, होशंगाबाद 3939, बैतूल-3843. विदिशा-3672, शिवपुरी-3657, नरसिंहपुर-3560, सतना-3530, मुरैना 3241, बालाघाट-3239, छिंदवाड़ा 3110, नीमच 3096, बड़वानी 3022, शहडोल 2999, देवास-2985, मंदसौर 2941, दमोह-2919, सीहोर-2854, झाबुआ 2635, रायसेन-2515, राजगढ़-2510, खंडवा 2412, कटनी 2301, हरदा-2172, सीधी 2137, अनूपपुर 2131, छतरपुर-2113, सिंगरौली 1988, दतिया 1920, शाजापुर 1825, सिवनी 1618, गुना-1582, श्योपुर 1556, भिण्ड-1506, टीकमगढ़ 1329, उमरिया-1322, अलीराजपुर 1313, मंडला-1245, पन्ना 1162, अशोकनगर-1142, डिंडौरी 1067, बुरहानपुर 1008, निवाड़ी 685 और आगरमालवा 687 मरीज शामिल हैं।



     
    राज्य में (Corona in Madhya Pradesh)आज कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक इंदौर जिले का निवासी है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 3871 से बढ़कर 3872 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर (Indore) के 936, भोपाल (Bhopal) 619, ग्वालियर (Gwalior)-230, जबलपुर-252, खरगौन-110, सागर-152, उज्जैन 104, रतलाम-82, धार-59, रीवा-35, होशंगाबाद-61, शिवपुरी-30, विदिशा-72, नरसिंहपुर-30, सतना-42, मुरैना-29, बैतूल-79, बालाघाट-14, शहडोल-30, नीमच-37, देवास-27, बड़वानी-31, छिंदवाड़ा-48, सीहोर-48, दमोह-93, मंदसौर-36, झाबुआ-27, रायसेन-46, राजगढ़-70, खंडवा-63, कटनी-21, हरदा-36, छतरपुर-32, अनूपपुर-15, सीधी-13, सिंगरौली-26, दतिया-20, शाजापुर-22, सिवनी-10, भिण्ड-10, गुना-26, श्योपुर-16, टीकमगढ़-27, अलीराजपुर-16, उमरिया-18, मंडला-10, अशोकनगर-17, पन्ना-04, डिंडौरी-01, बुरहानपुर-27, निवाड़ी-03 और आगरमालवा-10 व्यक्ति शामिल है।

    बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य (Corona in Madhya Pradesh) में अब तक 2,57,560 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 394 मरीज सोमवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण (Active Cases) 3606 से बढ़कर 3638 हो गए हैं। बता दें कि प्रदेश में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में लगातार छठवें दिन कोरोना के 400 से अधिक मामले सामने आए हैं।  

    Share:

    10 लाख से भी कम कीमत में जबरदस्‍त फीचर्स देती है ये Cars, जानें फीचर्स

    Tue Mar 9 , 2021
    आज के आधुनिक समय में बाजार में एक से बढ़कर एक कार उपलब्‍ध है लेकिन कार खरीदना तो चाहतें हैं पर अपने बजट में फिट होना भी जरूरी है । क्‍या आप भी अपनी फैमिली के लिए कार खरीदने चाह रहें तो आज हम आपको ऐसी 3 सबसे बेहतरीन कारों की पूरी डिटेल देंगे, जिसमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved