• img-fluid

    जिले में कोरोना आंकड़ा पहुंचा 400 के पार

  • July 15, 2020

    • पिछले 24 घंटे में 538 की नेगेटिव व 23 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

    करही (देवेंद्र सुराना)। खरगोन जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भी जिले में कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों की पुष्टि गई है। इस तरह जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें वार्ड क्र.17 कहारवाड़ी खरगोन के 5, ज्योति नगर, विद्युत नगर खरगोन का 1-1, धुलकोट भगवानपुरा के 7, बड़वाह व सनावद के 2-2, महेश्वर, भग्यापुर, गोगावां व भीकनगांव का 1-1 मरीज सहित अन्य एक मरीज शामिल है। जबकि पिछले 24 घंटे में 2 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 409 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 299 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 15 की मृत्यू तथा 95 मरीज स्थिर है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 538 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 470 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 961 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 45 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

    Share:

    आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित

    Wed Jul 15 , 2020
    करही (देवेन्द्र सुराना)। खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 10 जुलाई को जारी पत्र अनुसार 4 अप्रैल 2019 को थाना कसरावद में आरोपी विजय द्वारा स्वयं के भाई दिनेश को घर से बाहर जाने की बात पर से अपशब्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved