नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के सक्रिय मरीजों (active patients) की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी रविवार (10 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 42 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,5,428 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोरोना के मामले
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 544 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं दिल्ली में 2264 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं। शहर में फिलहाल 316 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के चलते गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 2760 मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2760 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं।
बंगाल में कोरोना संकट
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,968 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नौ जिलों में प्रत्येक में 100 से अधिक मामले संक्रमण के हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,48,749 हो गई, जबकि तीन और मौतों ने मरने वालों की संख्या को 21,239 तक पहुंचा दिया। उत्तर 24 परगना जिले में 743 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कोलकाता (742) का स्थान रहा। हुगली में 143 ताजा संक्रमण पाए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved