- अब तक पॉजीटिव आए मरीजों की संख्या 26 तक पहुँची-16 मरीज होम आईसोलेशन में
उज्जैन। नए वेरिएंट के खतरे के बीच कल साल के आखिरी दिन की शाम शहर में कोरोना के आधा दर्जन नए केस सामने आ गए। इनमें से एक मरीज 17 वर्ष की आयु की भी शामिल है। इन्हें मिलाकर कल शाम तक पॉजीटिव मरीजों की संख्या 26 तक पहुँच गई। हालांकि इनमें से 16 मरीज ऐसे हैं जिनका होम आईसोलेशन में ईलाज चल रहा है। गुजरे साल के अंतिम दिन की शाम स्वास्थ्य विभाग ने 1871 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक इसमें से 6 नए मामले पॉजीटिव पाए गए। तीसरी लहर में उज्जैन में यह आंकड़ा कोरोना मरीज मिलने का एक दिन में सबसे बड़ा रहा। नए मरीजों में महानंदानगर में रहने वाली 17 वर्षीय एक लड़की भी पॉजीटिव आई है।
18 वर्ष से कम आयु होने के कारण उसे वैक्सीन का डोज नहीं लगा है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में कोरोना के 5 नए मरीज मिले हैं। इनमें संत नगर निवासी 77 साल के बुजुर्ग भी पॉजीटिव आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी पुत्री यूएई से लौटी थी और पॉजीटिव पाई गई थी। इसके अलावा खाराकुआ क्षेत्र में एक युवक के अलावा सिंहपुरी में निवासी 25 वर्षीय युवक भी पॉजीटिव मिला है। दो मरीज मुनिनगर क्षेत्र के हैं जो पति-पत्नी हैं। इन्हें मिलाकर अब तक शहर में कोरोना के कुल 26 पॉजीटिव केस तीसरी लहर में सामने आ गए हैं। आर.आर. टीम के प्रभारी डॉ. रौनक एलची के मुताबिक इन 26 मरीजों में से 10 मरीजों का माधवनगर अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि सामान्य लक्षण के चलते 16 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है। अभी तक जिले में कोरोना के 19 हजार 133 मामले सामने आ चुके हैं।