• img-fluid

    कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में दो लाख 44 हजार से ज्यादा नए मरीज

  • January 19, 2022

    नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण आए दिन कम होने की वजाय और बढ़ता जा रहा है। देश में एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में दो लाख, 44 हजार 889 से ज्यादा कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जबकि देश में रोजाना की संक्रमण दर 15.13 फीसदी हो गई है। भारत में इस समय एक्टिव केस 18,31,000 हैं. ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 8961 हो गए हैं। यह कल के मुकाबले 0.79 फीसदी है।



    देश में कोरोना का यह है गणित
    कुल संक्रमित : 3,79,01,258
    कुल रिकवरी: 3,55,73,358
    कुल मौतें: 48,72,02

    बता दें कि बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 53 लाख, 94 हजार, 882 थी। जो आज इसमें काफी इजाफा हो गया है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 94.09 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 लाख, 36 हजार, 628 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत हो गया है।
    आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 70 करोड़ 54 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

     

    Share:

    इस देश के 2000 चूहे हुए कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने दिया सभी को मारने का आदेश

    Wed Jan 19 , 2022
    विक्टोरिया। वैश्विक एवं जानलेवा महामारी कोरोना का संक्रमण (corona infection) आज पूरी दुनिया में इस कदर बढ़ गया कि इससे इंसान तो इंसान अब जीव जन्‍तु भी इसके लपेटे में आने लगे हैं। ऐसा ही मामला हांगकांग (Hong Kong) से आया जहां करीब 2000 हैम्स्टर (चूहे जैसा जीव) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विदित हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved