भोपाल। देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से प्रसार कर रहा है। इसी बीच एक बड़ी खबर हरिद्वार के कुंभ स्नान से जुड़ी आ रही है। जगह-जगह कोरोना विस्फोट शुरू हो चुका है। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के विदिशा में कुंभ से लौटे 83 श्रद्धालुओं में से 60 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं 22 के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
जानकारी के अनुसार विदिशा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्यारसपुर का ये मामला है। विदिशा जिला प्रशासन का इस संबंध में बयान सामने आया है। प्रशासन की मानें तो 83 तीर्थयात्री तीन अलग-अलग बसों में 11 से 15 अप्रैल के बीच हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।
एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है कि ये सभी पहले ग्यारसपुर से मुख्यालय कार में पहुंचे, फिर बस में मुख्यालय से हरिद्वार का रुख किया। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्री 25 अप्रैल को ग्यारसपुर लौट आए। इनके लौटने के बाद इनका पता लगाया गया और उनका परीक्षण करने का काम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने इस बाबत बताया कि हरिद्वार 83 श्रद्धालु गए थे, जिसमें से केवल 61 की ही जानकारी मिल सकी है। विभाग ने बताया कि 22 का अब तक पता नहीं चला है। प्रशासन उनकी जानकारी जुटाने में लगा हुआ है। जिन 61 का पता चला, उसमें से 60 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो पॉजिटिव मिले 60 में से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें कोविड सेंटर में शिफ्ट करने का काम किया गया है। इसके अलावा बाकी 55 संक्रमितों को होम कोरेंटिन किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कुंभ से आने वालों पर नजर बनी हुई है। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें यदि समय पर अलग-थलग नहीं किया गया तो वे सुपर स्प्रेडर बन जाएंगे। यहां चर्चा कर दें कि हरिद्वार कुंभ के दौरान ही कई लोग कोरोना संक्रमित हो गए थे। इस दौरान कई साधु-संतों की जान भी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved