img-fluid

राजधानी में कोरोना विस्फोट, 329 नए केस

September 29, 2020

  • भोपाल में 18 फीसदी लोगों में मिली कोरोना से लडऩे वाली एंटीबॉडी

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण का विस्फोट हुआ है। आज कोरोना के 329 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक राजधानी में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा है। उधर, भोपाल में सात हजार 976 लोगों पर किए गए एंटीबॉडी सर्वे (सीरो सर्विलांस) में 18 फीसदी लोगों में कोरोना से लडऩे वाली एंटीबॉडी मिली है। राजधानी में आज जहांगीराबाद क्षेत्र से 3 मरीज मिले हैं। वहीं पुलिस अकादमी ऑफिस जहांगीराबाद से 2, टीटीनगर थाने से एक जवान, खजूरी थाने से 1, पिपलानी थाने से 1, एम्स से 1, एमपीईबी कालोनी से 4, सीआरपीएफ बंगरसिया से 6, ईएमई सेंटर से 1, प्रोफेसर कालोनी से 2, अरेरा कालोनी से एक ही परिवार के 3 लोग,आकृति इको सिटी से 3, शिवाजी नगर से एक ही परिवार के 3, एसबीआई हेड ब्रांच से 2, शाहपुरा से 4, नयापुरा से 4,कस्तूरबा नगर से एक ही परिवार के 4, सुनहरीबाग टीटीनगर से 4, विष्णु हाइट्स से 5 और बस स्टेशन बैरागढ़ से 1 व्यक्ति संक्रमित निकला है।

कोरोना से स्वस्थ होने वाले अब एक लाख
उधर प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या एक लाख के पार हो गई है। प्रदेश में कोरोना से एक लाख लोग 18 सितंबर तक संक्रमित हो गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वालों का एक लाख का आंकड़ा इसके करीब 10 दिन बाद पहुंचा। इसकी वजह यह कि कोरोना के ठीक होने में करीब 10 दिन लगते हैं।

पांच लाख से अधिक लोग हुए संक्रमित
भोपाल में सात हजार 976 लोगों पर किए गए एंटीबॉडी सर्वे में 18 फीसदी लोगों में कोरोना से लडऩे वाली एंटीबॉडी मिली है। सर्वे के तहत सात सितंबर से 21 सितंबर के बीच शहर के सभी 85 वार्डों से लोगों के खून के लिए सैंपल लेकर जीएमसी की वायरोलॉजी लैब में एंटीबॉडी की जांच कराई गई थी। 18 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाए जाने के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि भोपाल की करीब 28 लाख की आबादी में पांच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके होंगे। बता दें कि वायरस के संक्रमण के बाद उससे लडऩे के लिए शरीर में एंटीबॉडी बनती है।

महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और रिसर्च में कोरोना इलाज शुरू
सेंट्रल जेल के पास स्थित महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और रिसर्च में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरू हो गई है। इस अस्पताल में कोविड -19 के इलाज के लिए 60 बिस्तरों का एक वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना से संक्रमित लोगों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। अस्पताल में एक कोविड लैब भी बनाई गई है। जिसमें कोरोना से संबंधित सारी जांचें की जाएंगी। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन ने सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस और रिसर्च में कोविड-19 के इलाज की सुविधा शुरू की गई है।

Share:

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 1820 नये मरीज, संख्या बढ़कर 2,34,398 हुई

Tue Sep 29 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved