इन्दौर। दो दिन चार से अधिक मरीज इन्दौर में मिले, जिसमें कल मामूली कमी हुई और 397 मरीज और बढ़ गए। सुदामा नगर में एकऔर कोरोना विस्फोट हुआ, जिसमें एक साथ 21 पाजिटिव मिले और नंदानगर में भी 10 मरीजों के अलावा नए क्षेत्र घटकर 5 ही रह गए, जहां इतने ही मरीज मिले हैं। 222 क्षेत्रों में से 156 ऐसे हैं, जहां सिर्फ एक-एक मरीज ही सामने आए।
इन्दौर में कुल मरीजों की संख्या का आंकड़ा 19518 तक पहुंच गया है और लगभग रोजाना 400 नए मरीज मिल रहे हैं। 499 मौत अधिकृत रूप से घोषित की गई। वहीं अभी रोजाना 400 नए मरीज मिलने लगे हैं। 24 घंटे में 397 और नए मरीज 222 इलाकों से मिले हैं। हालांकि बीते हफ्तेभर से नए इलाकों की संख्या घटती जा रही है और सिर्फ 5 इलाकों से उतने ही मरीज मिले, लेकिन सुदामा नगर में फिर कोरोना विस्फोट हुआ, जहां एक साथ 21 मरीजों के अलावा नंदानगर में 10, मनोरमागंज, विजयनगर में 8-8, खातीवाला टैंक, सुखलिया, अग्रवाल नगर में 6-6, शिक्षक नगर, त्रिवेणी कालोनी, बख्तरावरराम नगर, महालक्ष्मी नगर, योजना 78, शांति निकेतन, किशनगंज हरसौला में 5-5 मरीज मिले हैं, जबकि खजराना, राजमहल, लोकमान्य नगर, राजबाड़ा, टेलीफोन नगर सहित अन्य इलाकों में चार-चार मरीजों की जानकारी सामने आई। जूनी इन्दौर,पलीसकर, प्रजापत नगर, एयरपोर्ट, मनीषपुरी, सिल्वर ऑक्स, पाश्र्वनाथ नगर, न्यू पलासिया, क्लर्क कालोनी, शालीमार पार्क, श्याम नगर, विनय नगर, बिचौली मर्दाना, पटेल नगर में तीन-तीन मरीजों का इजाफा तो स्नेहलतागंज, रेवेन्यू नगर, विंध्याचल नगर, कालानी नगर, उषानगर, रामबाग, तिलकपथ, सच्चिदानंद, विश्वकर्मा, व्यंकटेश, गोपुर कालोनी में दो-दो और 156 इलाकें हैं, जहां सिर्फ एक-एक मरीज ही मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved