भोपाल। अनलॉक के दौरान आज लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमणव का विस्फोट हुआ है। राजधानी में 83 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चिरायु अस्पताल से 51 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। भोपाल में रविवार को 102 और शनिवार को 95 मरीज मिले थे। शहर में 3906 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आलम यह है कि शहर के हिस्से में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज अरेरा कॉलोनी, ईदगाह, कोलार, चूनाभट्ठी सहित शहर के कई क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।
51 घर पहुंचे
आज चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 51 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। जिन लोगों ने कोरोना को मात दिया है उनमें से चार माह का एक, आठ माह के दो बच्चों सहित 82 साल के सुशील रावत, 75 साल की रामकली बाई चौरसिया और 72 साल के अनोखीलाल परमार भी शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved