img-fluid

भोपाल में लगातार तीसरे दिन कोरोना विस्फोट

July 13, 2020

1212606617

  • 83 नए कोरोना संक्रमित मिले, 51 डिस्चार्ज

भोपाल। अनलॉक के दौरान आज लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमणव का विस्फोट हुआ है। राजधानी में 83 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चिरायु अस्पताल से 51 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। भोपाल में रविवार को 102 और शनिवार को 95 मरीज मिले थे। शहर में 3906 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। आलम यह है कि शहर के हिस्से में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज अरेरा कॉलोनी, ईदगाह, कोलार, चूनाभट्ठी सहित शहर के कई क्षेत्रों में संक्रमित मिले हैं।

51 घर पहुंचे
आज चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से 51 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। जिन लोगों ने कोरोना को मात दिया है उनमें से चार माह का एक, आठ माह के दो बच्चों सहित 82 साल के सुशील रावत, 75 साल की रामकली बाई चौरसिया और 72 साल के अनोखीलाल परमार भी शामिल हैं।

Share:

575 की नेगेटिव एवं 19 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट

Mon Jul 13 , 2020
भग्यापुर के एक ही परिवार के 12 व्यक्ति हुए संक्रमित करही (देवेंद्र सुराना)। खरगोन जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिनों-दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे है। पिछले 24 घंटे में जिले में 19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें भग्यापुर के एक परिवार के ही 12 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved