• img-fluid

    कल रात फिर कोरोना विस्फोट..शहर से लेकर महिदपुर और नागदा तक आए कोरोना के 65 नए केस

  • January 08, 2022

    • होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 181 तक पहुँची-9 अस्पताल में भर्ती-जीआरपी का जवान भी आया संक्रमण की चपेट में

    उज्जैन। शहर में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना का विस्फोट हुआ। एक दिन पहले 50 नए केस सामने आए थे, वहीं कल रात 2 हजार से अधिक जाँचों में 65 और नए केस आ गए। कल आए नए मामलों में उज्जैन शहर से लेकर महिदपुर और नागदा तहसील तक मरीज मिले। देखते ही देखते उज्जैन जिला फिर से बढ़ते कोरोना केस के कारण रेड झोन में आ गया है। यहाँ कल रात फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। कल रात में स्वास्थ्य विभाग ने 2058 सेम्पलों की जाँच रिपोर्ट सार्वजनिक की। इसमें 65 नए केस सामने आए। नए मामलों में 54 मरीज उज्जैन शहर के निकले जबकि महिदपुर तहसील में कल 10 कोरोना के नए केस आ गए। नागदा में भी फिर एक केस पॉजीटिव आया है। तीसरी लहर में कल शाम तक उज्जैन जिले में 222 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। हालांकि कल अस्पतालों तथा होम आईसोलेशन में भर्ती 14 मरीजों की ठीक होने पर छुट्टी भी हुई है। इसके बावजूद जिले में कल शाम तक 191 कोरोना के एक्टिव मरीजों का उपचार शुरु हो गया था। इनमें से 182 मरीजों का तो होम आईसोलेशन में रखकर उपचार किया जा रहा है, जबकि 9 मरीज माधवनगर व अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। अभी तक जिले में पॉजीटिव आए कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 323 तक पहुँच गई है। इधर कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की चिंताएँ बढ़ गई है।


    शादी से लेकर मेलों और स्नान तक प्रतिबंध
    बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जिला प्रशासन ने अब वैवाहिक समारोह में 250, अंतिम संस्कार में 50 व्यक्ति की उपस्थिति निर्धारित कर दी है। इसके अलावा पूरे जिले में आज से कहीं भी मेलों और बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन प्रतिबंधित कर दिए हैं। इसके अलावा स्नान पर्वों को भी निरस्त किया गया है। कुल मिलाकर अब बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लोगों पर पाबंदियाँ और बढ़ गई हैं। मास्क नहीं लगाने वालों पर 200 रुपए का जुर्माना, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वालों पर कार्रवाई, कंटेनमेंट झोन में रखे गए लोग अगर बाहर पाए गए तो उन पर निगरानी और कार्रवाई का आज से कड़ाई से पालन किया जाएगा।

    यात्रियों के साथ जाँच में जवान निकला संक्रमित
    इधर रेलवे स्टेशन परिसर में भी लगातार बाहर से आ रहे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर कोरोना जाँच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कल सुबह से शाम तक स्टेशन परिसर में लगभग 250 यात्रियों के कोरोना जाँच के लिए सेम्पल लिए गए। इसी दौरान वहाँ ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के एक जवान का भी कोरोना टेस्ट के लिए सेम्पल लिया गया था। कल रात जब कोरोना रिपोर्ट आई तो जीआरपी का यह जवान भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि जीआरपी के जवान के पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए स्टाफ के अन्य जवानों का भी टेस्ट के लिए सेम्पल लिया जाएगा।

    Share:

    इंटरव्यू स्थगित हुआ तो आज सुबह सैकड़ों आवेदक कोठी पहुँच गए

    Sat Jan 8 , 2022
    मामला-कोर्ट में भर्ती साक्षात्कार के स्थगित होने का उज्जैन। जिला न्यायालय में चपरासी चालक व अन्य 25 पदों के लिए आज साक्षात्कार होना था। परंतु जबलपुर उच्च न्यायालय के निर्देश पर कोरोना के चलते इसे स्थगित किया गया है। साथ ही अभ्यर्थियों को इसकी सूचना एसएमएस के जरिये भी दी गई है। आज सुबह साक्षात्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved