img-fluid

मुंबई में कोरोना ने किया विस्‍फोट, पिछले 24 घंटे में मिलें 11,317 नए केस, संक्रमण दर 21 फीसदी

January 14, 2022

मुंबई. मुंबई में पिछले 24 घंटे के भीतर 11,317 नए कोविड केस (covid case) सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 9 मौतें हुई हैं. इस दौरान यहां पॉजिटिविटी रेट 21% दर्ज की गई. वहीं, बेड ऑक्यूपेंसी घटकर 16.8% हो गई है. इससे पहले, गुरुवार को राजधानी मुंबई(Mumbai) में कोरोना के 13702 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 21 फीसदी और बेड ऑक्यूपेंसी दर 17 आंकी गई थी.



देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 137 मरीजों की मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,85,615 हो गई है. शाम 7 बजे तक दिल्ली (Delhi) में सबसे ज्यादा 34 मौतें दर्ज की गईं जबकि तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 26 कोरोना के मरीजों की जान गई. पिछले 24 घंटों में कुल 80,856 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,48,96,715 हो गई है.

ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Family Welfare) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. देश में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 5524 मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र 1,367 और राजस्थान 792 केस के साथ सूची में सबसे ऊपर है. वहीं दिल्ली 549 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Share:

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 7552 हुए, नए 1343

Fri Jan 14 , 2022
इंदौर। 14 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1343 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10676 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9246 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 163272 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 74 है। आज कोई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved