उज्जैन। कोरोना काल के बिजली के बिल आज माफ किए जाएंगे। आज 195 करोड़ रुपए से ज्यादा की माफी के प्रमाण पत्र उपभोक्ताओं को दिए जाएंगे और जिन उपभोक्ताओं ने राशि जमा करा दी है उनके आने वाले बिलों में रुपए समायोजित किए जाएंगे। राहत प्रमाण पत्र देने के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना काल में लॉकडाउन लगा था और उस समय कई लोगों के रोजगार ठप्प हो गए थे, इसको देखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने उपभोक्ताओं के बिलों की राशि उस समय फ्रिज की थी बाद में समाधान योजना के माध्यम से 40 प्रतिशत छूट देकर राशि जमा की जा रही थी लेकिन अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा से घोषणा की थी कि कोरोना काल के बिल जो उस समय फ्रिज किए गए थे, उसकी पूरी राशि की माफी उपभोक्ताओं को दी जाती है।
इस घोषणा के लगभग 15 से 13 दिन बीत जाने के बाद अभी हाल ही में इस योजना का सर्कुलर आया है और आज मुख्यमंत्री भोपाल से इस योजना में माफी राशि के प्रमाण पत्र उपभोक्ताओं को सौंपेंगे वहीं उज्जैन में भी मनोरमा गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पारस जैन मौजूद रहेंगे। उज्जैन जिले में राशि माफी की बात की जाए तो पूरे उज्जैन जिले में ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 82 हजार 236 उपभोक्ताओं के 141. 34 करोड़ रुपए वहीं शहरी क्षेत्र के 43 हजार 459 उपभोक्ताओं के 54. 57 करोड़ रुपए की राशि माफ की जा रही है। इस प्रकार 2 लाख 25 हजार 695 उपभोक्ताओं के 195.91 करोड़ रुपए की राशि की माफी की जा रही है। इस राशि माफी के प्रमाण पत्र आज मनोरमा गार्डन में विद्युत मंडल द्वारा प्रदाय किए जाएंगे कार्यपालन यंत्री राजीव पटेल ने बताया दोपहर 2 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें करीब 300 से अधिक उपभोक्ताओं को बुलाया गया है। जिन्हें विधायक पारस जैन द्वारा प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और अन्य उपभोक्ताओं को कार्यालय से राशि माफी के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे जिन उपभोक्ताओं ने समाधान योजना में राशि बाद में भर दी थी उनकी भी राशि का आने वाले दिनों में समायोजन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved